JEE Advanced 2023 Applications Starts: अभी जेईई मेन का रिजल्ट भी नहीं आया है इसके पहले ही जेईई एडवांस्ड के लिए आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दे आवेदन करने की अंतिम डेट 7 मई 2023 है। जेईई एडवांस्ड के माध्यम से देश की 23 आईआईटी की लगभग 16 हजार 538 सीटों पर प्रवेश मिलता है, यह परीक्षा पूर्णतः कंप्यूटर बेस्ड है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा चार जून, 2023 को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के मध्य संपन्न होगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर कर सकते हैं अप्लाई
  • आवेदन करने की अंतिम डेट 7 मई 2023

ये विद्यार्थी कर सकते है आवेदन

जेईई मेन जनवरी सत्र व अप्रैल सत्र की परीक्षाओं में सफल रहने और शीर्ष 2 लाख 50 हजार ऑल इंडिया रैंक पाने वाले विद्यार्थी ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए पात्र होते हैं। जिसमें सामान्य श्रेणी के 1,01,250; सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 25,000; ओबीसी के 67,500; एससी के 37,500 एवं एसटी के 18,750 विद्यार्थी शामिल हैं।
विदेशी नागरिकता वाले स्टूडेंट्स ऐसे कर सकते हैं आवेदन
बता दे कि विदेशी नागरिकता वाले स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए जेईई मेन क्वालिफाई करने की आवश्यकता नहीं होती है, वे सीधे ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सात मई, 2023 तक है। सभी विदेशी विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड देने के लिए चुने हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स के अतिरिक्त लिया जाएगा। इन स्टूडेंट्स को आईआईटी के सीट आवंटन में ओपन कैटेगरी से सभी सीटें मिलकर अतिरिक्त 10 प्रतिशत सीटों पर सीटें आवंटित की जाएगी।

जानें आवेदक शुल्क

विदेशी छात्रों के लिए आवेदक शुल्क

जेईई मेन का रिजल्ट जाने होने से पहले ही जेईई एडवांस्ड के लिए विदेशी नागरिकता व प्रवासी भारतीय उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। विदेशी विद्यार्थियों के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आवेदन शुल्क सार्क देशों के लिए 90 डॉलर तथा अन्य देशों के लिए 180 डॉलर रखा गया है।
भारतीय छात्रों के लिए आवेदन शुल्क

इन विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए 2900 रुपये, एससी, एसटी, शारीरिक विकलांग छात्रों एवं सभी वर्गों की छात्राओं के लिए 1450 रुपये रखा गया है। प्रवेश पत्र 29 मई, 2023 को जारी कर दिए जाएगे। जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम 18 जून को घोषित किया जाएगा।