Jehangi Ali Khan At Ranbir Alia Wedding
इंडिया न्यूज़ , नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी हो चुकी है। रणबीर-आलिया के घर ‘वास्तु’ में हुई इस ग्रैंड वेडिंग की सबसे पहली तस्वीरें दुल्हनिया आलिया भट्ट ने फैंस के साथ शेयर कीं। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर शादी की इनसाइड तस्वीरों और वीडियो का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में अब हम आपको मिलाने जा रहे हैं रणबीर कपूर की बारात के सबसे छोटी बारात से। ये कोई और नहीं बल्कि कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर खान के छोटे नवाबजादे जहांगीर अली खान हैं।
करीना ने शेयर की ये तस्वीर
ये पहली बार है जब जहांगीर किसी शादी में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। मामा रणबीर कपूर की शादी से जेह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर करीना कपूर ने शेयर की हैं। इन तस्वीरों में जेह खूब मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं और लेट-लेटकर खेलते नजर आ रहे हैं. जेह के साथ करीना ने अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा दिल मेरा बेटा’। सोशल मीडिया पर करीना और जेह की ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस
शादी की रस्मों के बाद ये कपल वेन्यू के बाहर मौजूद मीडिया से मिलने के लिए आया। ऐसे में फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस में न्यूली वेड कपल के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली। इस दौरान रणबीर-आलिया बेहद खुश दिखाई दिए। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी शादी में प्राइवेसी का खास ख्याल रखा था। ऐसे में आलिया भट्ट ने शादी के बाद पहली तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं।
इस तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने खास कैप्शन भी लिखा है। सामने आई शादी की इन तस्वीरों में रणबीर आलिया के चेहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) दुल्हन बनकर इतनी ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं कि उनकी सास नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने उन्हें देखते ही सबसे पहले उनकी नजर उतारी है। सास नीतू कूपर और ननद रिद्धिमा कपूर सहानी (Riddhima Kapoor Sahni) शादी से एक रात पहले भी मीडिया के सामने आलिया भट्ट की खूबसूरती को लेकर बात कर चुकी हैं, जहां नीतू कपूर ने शादी की तारीख कंफर्म की थी तो वहीं रिद्धिमा ने आलिया को गुड़िया की तरह खूबसूरत बताया था. ऐसे में आलिया के लुक को देखने के लिए हर किसी की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई है।
India News (इंडिया न्यूज),Big ED raid in Gwalior: मुरार थाना क्षेत्र की CP कॉलोनी में…
India News(इंडिया न्यूज)Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: श्रीकांत वर्मा मार्ग की एक युवती की शादीशुदा ज़िंदगी…
India News(इंडिया न्यूज)Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Kokila Ben Modi: श्रीनाथजी मंदिर में आज का दिन विशेष रहा जब…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: अलवर में हैरान कर देने वाला मामला सामने निकलकर आया है।…