Jennifer Winget Drenching In Water

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। कई सारे टेलीविजन सीरियल में नजर आ चुकीं जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) खूबसूरती के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं। आएदिन वो कोई ना कोई ऐसी तस्वीर शेयर कर देती हैं जो इंटरनेट का पारा बढ़ा देती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जेनिफर ने सोशल मीडिया पर पानी में भीगते हुए ऐसी तस्वीर शेयर कर दी जिसे देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं।

Jennifer Winget Drenching In WaterJennifer Winget Drenching In Water

Jennifer Winget

पानी में भीगते हुए आईं नजर
लेटेस्ट तस्वीरों में जेनिफर (Jennifer Winget) ने नीले रंग की शिमरी ड्रेस पहनी हुई है और पानी में भीगते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में जेनिफर के चेहरे के एक्सप्रेशन जितने ज्यादा अच्छे हैं उतना ही ज्यादा उनका लुक भी अट्रैक्टिव है।

Jennifer Winget Drenching In Water

नथ ने लुक में लगाया चार चांद
जेनिफर (Jennifer Winget) ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए नाक में नथ और हाथ में हथफूल पहने हुए हैं। ये दोनों चीजें एक्ट्रेस के लुक को और भी ज्यादा कातिलाना बना रही हैं।

Jennifer Winget Drenching In Water

अपनी कातिल अदाओं से ढा रहीं कहर
अपने इस जबरदस्त और डिफरेंट लुक की जेनिफर (Jennifer Winget) ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तीनों ही तस्वीर में एक्ट्रेस पानी में भीगते हुए अलग-अलग किलर पोज देती नजर आ रही हैं। इन दिलकश तस्वीरों को शेयर करते हुए जेनिफर ने कैप्शन में लिखा- ‘एक अलग तरह के हीरों का टपकना।