India News (इंडिया न्यूज) Jharkhand : आईएसआईएस झारखंड मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार उमर बहादुर को एनआईए ने पांच दिन के लिए रिमांड में लेकर पूछ्ताछ की है। दरअसल इस साल जुलाई में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक छात्र फैजान की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ था कि झारखंड के भटके हुए कुछ युवाओं को आईएसआईएस भर्ती करना चाहता है।
कौन है फैज़ान
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले फैज़ान मूल रूप से लोहरदगा जिले का रहने वाला है। वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान कट्टर पंथियों के संपर्क में आया था। फैजान ने ही आतंकी मॉड्यूल की साजिश रची थी।
एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि 19 साल के फैजान ने आईएसआईएस को आतंकवादी गतिविधियों में सहायता करने और बढ़ावा देने की इरादे से सोशल मीडिया के जरिए अपने सहयोगियों और अज्ञात लोगों के साथ झारखंड आतंकी मॉड्यूल की साजिश रची थी।
साजिश के पिछे की वजह
इस साजिश का उद्देश्य भारत में हिंसक आतंकी हमले कराना, भोले भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाना और प्रतिबंधित संगठन के लिए काम करने के लिए युवाओं को भर्ती करवाना था।
आईएसआईएस ने झारखंड मॉड्यूल मामले में एनआईए ने रिमांड पर लिए गए आतंकी उमर बहादुर से पूछताछ की है। रांची की एनआईए ब्रांच ने आतंकी उमर से 5 दिनों तक पूछताछ की ।गौरतलब है कि
कहां-कहां हुई छापेमारी
बीते 14 सितंबर को आईएसआईएस झारखंड मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए एनआईए ने छह राज्यों के नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी। एनआईए ने छह राज्यों में जिन स्थानों पर छापेमारी की थी उनमें बिहार का सिवान, उत्तर प्रदेश का जौनपुर, आजमगढ़ का महाराजगंज ,मध्य प्रदेश का रतलाम ,पंजाब का लुधियाना ,गोवा का दक्षिण गोवा ,कर्नाटक का यादगीर और महाराष्ट्र का मुंबई शामिल था।
छापेमारी के दौरान एनआईए ने देश में आतंक फैलाने की साजिश के मामले में उमर बहादुर को गिरफ्तार किया। एनआइए ने उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल डिवाइस और कई आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज बरामद किए थे।
Also Read :
- Jharkhand News: झारखंड के कुर्मी समाज ने रेल पटरियों पर किया हंगामा, बड़ी संख्या में आरपीएफ की तैनाती
- Jharkhand News: झारखंड में बोर्ड और निगम में भागीदारी नहीं मिलने से राजद नाराज