Jharkhand Schools Closed: झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा बुधवार को एक नया आदेश जारी करते हुए ये जानकारी साझा की है कि इसके अनुसार 8वीं तक के स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे हालांकि, 9 से 12वीं तक के स्कूल 15 जून से पूर्व की भांति संचालित होंगे।
सरकार ने जारी किया नोटिस
सरकार के सचिव के. रवि कुमार ने आदेश में लिखा है कि ‘झारखंड राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी। इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Delhi Electricity Demand: भीषण गर्मी के कारण राजधानी दिल्ली में टूटा बिजली की मांग का रिकॉर्ड