Jharkhand Staff Selection Commission Recruitment for 1289 Posts
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 1289 पदों पर भर्ती
इंडिया न्यूज ।
Jharkhand Staff Selection Commission Recruitment for 1289 Posts झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जेई के1289 पदों के लिए भर्ती निकाली है । सबसे पहले आयोग ने 285 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था । लेकिन उसके बाद संशोधन करके 1004 पदों की संख्या बढ़ाकर कुल 1289 पदों के लिए पुन: भर्ती निकाली है । जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ।अधिक जानकारी के लिए संबंधित
वेबसाईट पर जाकर जानकारी लें । उम्मीदवार निर्धारित पात्रता मानदंड के योग्य होना चाहिए । इसके साथ ही संबंधित पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता जारी की गई है । पदों के लिए 7 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरु हो गए है ।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती में जिसमें नगर विकास विभाग में जूनियर इंजीनियर विद्युत के लिए 46 पद,जूनियर इंजीनियर असैनिक के लिए 188 पद और जूनियर इंजीनियर यांत्रिक के लिए 51 पद,पेजयल स्वच्छता
विभाग में जूनियर इंजीनियर असैनिक के लिए171 पद,जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर असैनिक के लिए 400 पद और जूनियर इंजीनियर असैनिक के लिए 30 पद इसके अलावा पथ निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर असैनिक के लिए 392 पद और कृषि विभाग के में जूनियर इंजीनियर कृषि के लिए 11 पदों के लिए भर्ती निकाली है ।
कुल पद:1289
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है। हालांकि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
Jharkhand Staff Selection Commission Recruitment for 1289 Posts
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…