Jharkhand Unemployment Allowance Scheme 2021 कोरोना काल में पूरे विश्व के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभरी है। उद्योग ठप होने के चलते बहुत सारे लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा। भारत भी इससे अछूता नहीं है। कोरोना के साथ निपटने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकारें अपने स्तर पर इस समस्या से निपटने के लिए प्रयास कर रही हैं। इसी के चलते हाल ही में झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर ओरांव ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने 2 बड़ी योजनाओं को शुरू करने का ऐलान किया हैं, जिनमें से एक झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना है। इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवा एवं युवतियों को रोजगार प्राप्त होने तक बेरोजगारी भत्ता के रूप वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
* सरकार ने इस योजना को राज्य से बेरोजगार युवा एवं युवतिओं को रोजगार प्राप्त करने में मदद करने के उद्देश्य के लिए शुरू किया है।
* इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के उन युवा एवं युवतिओं को 2 साल के लिए 5000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने जा रही हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों में अपने स्नातक की पढाई पूरी की है।
* जिन्होंने पिछले 3 साल में स्नाकोत्तर की पढाई पूरी की हैं, उन्हें 7000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता 2 साल मिलेगा।
* इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थी बेरोजगार युवा एवं युवतियों का नौकरियों के लिए रोजगार एक्सचेंज के तहत पंजीकृत होना बहुत आवश्यक है।
* इस योजना के लिए झारखंड राज्य सरकार ने 146 करोड़ रुपए के बजट का आवंटन करने का फैसला लिया है.
* इस योजना का लाभ लेने के लिए झारखंड के बेरोजगार युवा एवं युवतियां ही शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा और कोई भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है।
* इसमें शामिल होने के लिए पात्रों से उनके झारखंड के निवासी होने का प्रमाण स्वरूप मूल निवासी प्रमाण पत्र की कॉपी मांग सकती हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…