Jhuki Jhuki Nazar Actress Swati Rajput

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘झुकी झुकी नजर’ की एक्ट्रेस स्वाति राजपूत (Swati Rajput) इन दिनों अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीत रही हैं। सीरियल में उनका अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है। स्वाति राजपूत(Swati Rajput) का यह सीरियल ऐसी लड़की की कहानी है, जिसे लोग उसके रंग के कारण अपना निशाना बनाते हैं। लेकिन कहीं न कहीं यह सीरियल स्वाति राजपूत की निजी जिंदगी से भी मेल खाता है।

Jhuki Jhuki Nazar Actress Swati RajputJhuki Jhuki Nazar Actress Swati Rajput

Actress Swati Rajput

क्योंकि एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि उनका रंग देखकर कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें रोल देने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं, कास्टिंग डायरेक्टर ने यह तक कह दिया था कि अपने रंग के कारण वह कभी भी अच्छी एक्ट्रेस नहीं बन पाएंगी।

Jhuki Jhuki Nazar Actress Swati RajputJhuki Jhuki Nazar Actress Swati Rajput

Jhuki Jhuki Nazar Actress Swati Rajput with Team

स्वाति राजपूत ने इस बार में बात करते हुए कहा, “यह गलत है, लेकिन त्वचा का रंग आज भी एक समस्या बना हुआ है। कास्टिंग डायरेक्टर ने तो मुझे मुंह पर कह दिया था कि मैं अपने रंग के कारण कभी भी अच्छे रोल नहीं कर पाउंगी। मुझे बताया गया था कि इंडस्ट्री में गोरी लड़कियों की डिमांड है। हालांकि मैंने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि कम से कम वह मेरा ऑडिशन तो ले लें। ये चीजें मेरे साथ साल 2019 में हुई थीं।

स्वाति राजपूत ने अपने साथ हुई घटना को याद करते हुए आगे कहा, “मुझे कहा गया था कि मैं एक टीवी लीड फेस नहीं हूं, क्योंकि लडी एक्ट्रेस कहीं बेहतर दिखती हैं। मैं दूसरी एक्ट्रेस के मुकाबले लंबी भी हूं तो कई जगह मुझे इसकी वजह से भी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं।” बता दें कि स्वाति राजपूत की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने टीवी की दुनिया से हार मान ली थी। हालांकि उन्हें एक प्रॉपर रोल 2015 में जाकर मिला था।

स्वाति राजपूत ने अपने लेटेस्ट शो ‘झुकी झुकी सी नजर’ के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “अब मैं रोजाना बहुत ही खुशी के साथ जगती हूं। मैं जानती हूं कि मैं काम पर जाउंगी और वो करूंगी जो चीज मुझे पसंद है। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं ऐड इंडस्ट्री ने भी मुझे अपना लिया है। मैं अब तक 300 से भी ज्यादा विज्ञापन कर चुकी हूं।”