Jhulan Goswami’s last match:
भारतीय महिला टीम लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी है ।यह मुकाबला अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के लिए यादगार हो सकता है। दरअसल झूलन के लिए यह मुकाबला उनके करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच हैं। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई देने की होगी।
मुकाबले से पहले झूलन को उनकी शानदार क्रिकेटिंग करियर के लिए भारतीय टीम की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। यह झूलन और पूरी टीम के लिए काफी इमोशनल था। कप्तान हरमनप्रीत कौर तो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं।
बता दें झूलन ने आज से 20 साल 261 दिन पहले महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था तब झूलन महज 19 साल की थी। बता दें झूलन बंगाल की रहने वाली हैं। खास बात ये है कि झूलन ने अपने करिअर के पहले ही मुकाबले में कुछ इस तरह प्रभाव छोड़ा कि वह टीम की नियमित खिलाड़ी तो बन ही गईं, साथ ही टीम के गेंदबाजी आक्रमण की कमान भी उन्होंने अपने कंधों पर ले ली। पिछले दो दशक से झूलन गोस्वामी यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई और अब वह क्रिकेट से अलविदा लेने जा रही हैं।
लॉर्ड्स में होने वाला भारत और इंग्लैड महिला टीम का मुकाबला झूलन के करियर का आखिरी मुकाबला है। इसके बाद यह तेज गेंदबाज मैदान में फिर कभी भारतीय जर्सी में नजर नहीं आएंगी। यह वनडे झूलन के लिए करियर का 204वां मुकाबला होगा। बता दें कि वह वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। झूलन ने अपने करियर में अब तक 203 वनडे मैचों में 253 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 22।10 और इकोनॉमी रेट 3।37 रहा है।
अपने इस आखिरी मुकबले से पहले झूलन ने अपने इस चमकदार करियर पर कहा है कि मैदान में खड़े होकर भारत का राष्ट्रगान गाना और टीम इंडिया की जर्सी पहनना, उनके जीवन के सबसे उम्दा लम्हे रहेंगे। BCCI ने झूलन के आखिरी मैच से पहले उनसे हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…