इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Jhund New Song Lafda Zala Released: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म झुंड (Jhund) का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में अजय-अतुल ने अपने मूड वाले म्यूजिक का प्रयोग किया है। इस फिल्म का पिछला गाना जहां स्वैग से भरपूर था वहीं इसका ये दूसरा गाना लफड़ा जाला (Lafda Zala) डांस नंबर है। ये गाना आपको नाचने पर मजबूर कर देगा क्योंकि इसका म्यूजिक है ही ऐसा।
एकदम देसी मराठी कलेवर का इस्तेमाल करके अजय-अतुल ने इस साल एक बेहतरीन डांस नंबर दर्शकों दे दिया है। जिसे शादियों के सीजन में खूब बजाया जाएगा। ये गाना आज ही टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को भी पहले वाले की तरह लिरिकल अंदाज में कुछ विजुअल्स के साथ प्रस्तुत किया गया है।
इस गाने में सारे किरदार मतवाले होकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इसके पहले इसका पहला गाना रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब इसका ये दूसरा गाना भी सामने आ गया है। अमिताभ की इस फिल्म के संगीत पर खास ध्यान दिया गया है।
आपको बता दें, इस फिल्म को मराठी के मशहूर निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले निर्देशित कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म का म्यूजिक मशहूर म्यूजिक जोड़ी अजय-अतुल (Famous music duo Ajay And Atul) दे रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट 14 मार्च 2022 है। इस फिल्म में कई बाल कलाकार काम कर रहे हैं जो एक स्लम के उद्देश्यहीन लड़कों की भूमिका में नजर आएंगे।
Read More: Afsana Khan Wedding Photos हैवी ज्वैलरी और नारंगी लहंगे में खूबसूरत दिखी अफसाना
Read More: Kangana Ranaut Statement On Movie Mafia Of Film Industry कहा- ‘इस शुक्रवार 200 करोड़ हो जाएंगे राख’
Read More: Priyanka Chopra Remembers Her Father एक्ट्रेस ने पैरेंट्स की एनिवर्सरी पर पापा को किया याद
Connect With Us:- Twitter Facebook