नई दिल्ली। देश के इन 11 शहरों को JIO ने नए साल की गिफ्ट दिया है। इनमे उत्तरप्रदेश,महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब व देश के अन्य राज्यों के शहर शामिल हैं। कंपनी के द्वारा दी गई सूचना में नासिक, मैसूर, औरंगाबाद,जीरकपुर, खड़क, त्रिवेंद्रम, लखनऊ, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, डेराबस्सी जैसे शहर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक इन सभी शहरों में जियो की 5जी सर्विस का चुनाव करने वाले ग्राहकों को जियो वेलकम ऑफर मिलेगा। इस ऑफर के तहत सभी ग्राहक 1 जीबीपीएस तक की हाईस्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का आनंद उठा पाएंगे। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि ये सभी शहर देश के प्रमुख पर्यटन स्थल और एजुकेशन हब हैं। ऐसे में टूरिस्ट और स्टूडेंट्स को हाईस्पीड 5जी सर्विस का फायदा मिलेगा।
गुजरात पहला 5G सर्विस पाने वाला राज्य
गुजरात अबतक देश में एक मात्र राज्य है जहां के सभी 33 जिलों में 5 जी की सर्विस उपलब्ध हो गई है। गुजरात के अलावा जियो का ट्रू 5जी सर्विस दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR), वाराणसी (Varanasi), कोलकाता (Kolkata), नाथद्वारा (Nathdwara), मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune), हैदराबाद (Hyderabad), बेंगलुरु (Bengaluru), चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) में पहले से उपलब्ध है।