इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Jio New Data Plan: रिलायंस जियो 44 करोड़ यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है। बता दें कि कंपनी ने सेलिब्रेशन आफर के तहत एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2999 है। यह एकमात्र ऐसा प्लान है जिसमें हर दिन ग्राहकों को 2.5 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। आप एक ही रिचार्ज करवा कर साल भर रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो सकते हैं। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं। 

2999 रुपए वाले प्लान के बेनिफिट्स

Jio celebration plan: ये सालभर की वैलिडिटी वाला प्लान है। यानी 2999 रुपए के सिंगल रिचार्ज पर आपको 364 दिन तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। इस प्लान पर हर दिन 2.5 जीबी डेटा मिलेगा। कुल मिलाकर सालभर में 912.5 जीबी डेटा दिया जाएगा। डेली लिमिट खत्म होने पर 64 केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट चलेगा। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। (100 SMS per day) हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे। जियो के पॉपुलर ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड और अन्य का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

120 रुपए में सालभर 500 एमबी एक्स्ट्रा डेटा (Jio New Data Plan)

जियो के इस प्लान में 365 दिन तक रोजाना 8.22 रुपए में खर्च में 2.5 जीबी डेटा मिलेगा। जबकि कंपनी के 365 दिन तक रोजाना दो जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 2879 रुपए है। यानी 120 रुपए ज्यादा देने पर आपको 365 दिन तक रोजाना 500 एमबी डेटा ज्यादा मिलेगा। कुल मिलाकर सालभर में 182.5 जीबी डेटा मिलेगा। (182.5 GB data in a year)

499 रुपए में अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट प्लान (Jio New Data Plan)

जियो ने 499 रुपए वाले प्लान को फिर से लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सालाना सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। प्लान में रोजाना दो जीबी डेटा मिलेगा। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी। प्लान पर 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 रटर भी मिलेंगे।जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे सभी जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाएगा।

READ ALSO: Mukesh Ambani succession plan: दो भाईयों का झगड़ा, सबक बनेगा नई पीढ़ी को कमान सौंपने का आधार

Connect With Us: Twitter Facebook