India News (इंडिया न्यूज़), Ajay Zandial,J&K News: जम्मू कश्मीर के राजौरी में जम्मू पॉवर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर द्वारा अपने मुलाजिम को धमकी देने के मामले की शिकायत के बाद पुलिस में मामला दर्ज। जानकारी के मुताबिक़ ExEN तसदक़ हुसैन पर उनके ही एक मुलाजिम निर्दोष कुमार ने गंभीर अरोप लगाते हुए कहा कि 2024 में मोदी चला जाएगा तो तुमे इसी मदरसे में नमाज पढ़नी होगी।

तुमे भी इसी मदरसे में नमाज पढ़नी पड़ेगी

यह मामला 12 अगस्त का है निर्दोष की माने तो तसदक़ हुसैन ने उसे किसी मदरसे में बिजली के काम के लिए कुछ सामान तैयार करने को कहा जिस पर निर्दोष ने कहा कि यह सामान तैयार करने में कुछ समय लगेगा। जिस के जवाब में ExEN तसदक़ हुसैन ने कहा कि 2024 में मोदी चला जाएगा और फिर तुमे भी इसी मदरसे में नमाज पढ़नी पड़ेगी, तुम्हारी पूरी कम्युनिटी को यहां नमाज पढ़नी पड़ेगी। निर्दोष ने जब EXEN की इस बात पर एतराज जताया तो तसदक़ हुसैन ने ऑफिस से बाहर निकाल दिया। निर्दोष ने इस मामले को लेकर ज़िला उपायुक्त से शिकायत कर मामला पुलिस में दर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

तुम्हारी कम्युनिटी को भी नमाज़ पढ़नी पड़ेगी

इंडिया न्यूज़ के सवांदाता अजय ज़ंडियाल से बात करते हुए जम्मू पॉवर डेवलपमेंट में स्टोर कीपर के तौर पर कार्यरत निर्दोष ने बताया, “ExEN साहब ने मुझे अपने दफ़्तर बुलाया और कहा कि मदरसे में लगने वाला सामान निकाल कर दे दो, क्योंकि सामान काफ़ी था और उसने कई चीज़ों को तैयार करना था, तो मैंने उन्हें कहा कि इसमें दो दिन का वक्त लगेगा जिसपर Ex EN साहब नाराज़ हो गये और कहने लगे कि 2024 में मोदी चला जाएगा तो उस समय भी इसी मदरसे में नमाज पढ़नी पड़ेगी, और तुम्हारी कम्युनिटी को भी नमाज़ पढ़नी पड़ेगी। जिसपर मुझे ग़ुस्सा आया और मैंने कहा कि आप मेरी कम्युनिटी के ख़िलाफ़ कुछ नहीं कह सकते। Ex EN इस बात को लेकर नाराज़ होकर मुझे डांटने लगे और मुझे ऑफिस से बहार निकाल दिया“

घटना की डिप्टी कमिश्नर से की शिकायत

निर्दोष के मुताबिक़ उसने इस घटना के ऑफिस से छुट्टी लेकर राजौरी के डिप्टी कमिश्नर से इसकी शिकायत की और जिसपर ExEN के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है। वही जब इस मामले में जब ExEN तसदक़ हुसैन ने बात करने की कोशिश तो उनकी तरफ़ से कोई भी जवाब अभी तक नहीं आया है।

यह भी पढ़े-