इंडिया न्यूज,जम्मू कश्मीर, (JKPSC recruitment for the posts of Medical Officer) : चिकित्सा विभाग में नौकरी करने के इच्छुक जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिला हैं । राज्य के चिकित्सा विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई हैं । जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी)बहुत जल्द चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथी,यूनानी,आयुर्वेदिक के क्षेत्र में मेडिकल आॅफिसर के पदों पर भर्ती करने जा रहा हैं । जिसके के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं । पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतनमान 52,700 रुपये से लेकर 1,66,700 रुपये तक दिया जाएगा ।

वहीं इन पदों के इच्छुक योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट जेकेपीएससी पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के माध्यम से आयोग कुल 21 पदों पर नियुक्ति करना चाहता हैं । जिनमें से 08 पद चिकित्सा अधिकारी (होम्योपैथी), 06 चिकित्सा अधिकारी (यूनानी) व 07 चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेदिक) के लिए हैं। अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना देखें ।

जेकेपीएससी पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा एवं पात्रता मापदंड

जेकेपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 01 जनवरी, 2022 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।

चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान

पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतनमान 52,700 रुपये से लेकर 1,66,700 रुपये तक दिया जाएगा ।

मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए जारी भर्ती शैक्षणिक योग्यता

चिकित्सा अधिकारी (होम्योपैथी) : सीसीआईएच/ सीसीआईएम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से होम्योपैथी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
चिकित्सा अधिकारी (यूनानी) : सीसीआईएम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से यूनानी में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।
चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेदिक) : सीसीआईएम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से आयुर्वेदिक में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए : 1,000 रुपये
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए : 500 रुपये

जेकेपीएससी चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया करें

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट जेकेपीएससी पर जाएं।
इसके बाद होम पेज रिक्रूटमेंट टैब के अंतर्गत जॉब्स/ ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार जेकेपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार फॉर्म जमा करें और प्रिंट आउट ले लें।
अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट जेकेपीएससी पर जाने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें : मुश्किल में कांग्रेस : जम्मू-कश्मीर में 64 नेताओं ने छोड़ा हाथ

सेल कर रहा बोकारों स्टील प्लांट अटेंडेंट कम तकनीशियन के पदों पर भर्ती,पद व कब तक करें आवेदन,जानें

केएमसी में हो रही 127 हेल्थ वर्कर्स के पदों पर भर्ती,कब तक करें आवेदन,जानें

हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube