इंडिया न्यूज,जेएंडके न्यूज : पंचायत सचिव के पद पर नौकरी करना चाहते है तो तैयार हो जाईये । जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी)पंचायत सचिव के 1395 पदों पर भर्ती करने जा रहा है । जिसके लिए बोर्ड की और से नोटिफिकेशन जारी हो चुका है । जो भी उम्मीदवार इस पद पर भर्ती के इच्छुक हैं, वे इस नोटिफिकेशन को जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट जेकेएसएसबी पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, तय तारीख के अनुसार आवेदन कर सकते है । आवेदन प्रक्रिया आने वाली 6 जून 2022 से शुरू होकर 6 जुलाई तक जारी रहेंगे ।
कब से कर सकेंगे आवेदन प्रक्रिया शुरू
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार पंचायत सचिव के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 जून, 2022 से शुरू की जाएगी। वहीं, बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख 6 जुलाई, 2022 निर्धारित की है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन ही होंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर लें।
इतने पदों पर हो रही भर्ती
जेकेएसएसबी पंचायत सचिव के पद पर भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 1395 निर्धारित की गई है। यह भर्ती राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के तहत जारी की गई है। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आवेदकों की अधिकतम आयु-सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।
उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान से दिशा-निदेर्शों का पालन करें
सबसे पहले जेकेएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां संबंधित भर्ती के लिए आवेदन से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां आवेदन पत्र में सभी जानकारी को दर्ज करें।
अब सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !