Jobaniya Jalebi Song
इंडिया न्यूज़, पटना।
भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का पहला हिन्दी गाना ‘जोबनिया जलेबी'(Jobaniya Jalebi) रिलीज हो गया है। इस गाने में रानी चटर्जी अपनी अदाएं के जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं।
रानी चटर्जी ‘जोबनिया जलेबी’ गाने में अपने नशीले ठुमकों से लोगों को दीवाना करती दिखाई दे रही हैं।
रानी चटर्जी काफी दिनों से Jobaniya Jalebi गाने से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर कर रही थीं, जिस कारण फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड थे। ऐसे में जब रानी चटर्जी ने इस गाने को फैंस के साथ शेयर किया, तो यह इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा है। See Video Song Jobaniya Jalebi…
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने काफी लम्बे समय से ऐसा मसालेदार गाना नहीं किया था, जिस कारण उनके फैंस ने इसे हाथों हाथ लिया है। अदाकारा रानी चटर्जी को पुराने अवतार में देख फैंस की चांदी हो गई है और वो लगातार कमेंट में इस गाने की तारीफ कर रहे हैं।
Also read: Hrithik Roshan And Saba Azad Are Getting Married दोनों के कॉमन दोस्त ने शादी को लेकर किया खुलासा!
Also read: Badhaai Do on Netflix : Rajkumar Rao और Bhumi Pednekar की फिल्म OTT पर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube