इंडिया न्यूज़, मुंबई:
John Abraham New Film Tehran: बॉलीवुड हॉट एंड डेशिंग एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) फिल्मों में अपनी एक्शन इमेज के लिए जाने जाते हैं। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार जॉन अपनी अपकमिंग मूवीज में एक्शन लुक में नजर आएंगे। वहीं उनकी फिल्में अटैक और पठान जैसी जबरदस्त फिल्में लाइनअप में थी हीं कि अब एक और धांसू फिल्म उनके हाथ लगी है। जी हां, इस फिल्म का नाम तेहरान (Tehran) है।

ये एक एक्शन और थ्रिलर फिल्म है जिसमें एकटर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए पहली बार प्रोड्यूसर दिनेश विजन और जॉन अब्राहम ने हाथ मिलाया है। फिल्म को अरुण गोपाल डायरेक्ट करेंगे। ये फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।

Read More: Jeh Ali First Birthday Celebration Photos एक फ्रेम में दिखे सैफ अली खान के चारों बच्चे

Read More: The Good Maharaja द्वितीय विश्व युद्ध पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे संजय दत्त

Read More: Bhimla Nayak Trailer Released फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी

Connect With Us : Twitter Facebook