इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बी टाउन माचो मैंन जॉन अब्राहम अभिनीत विज्ञान-फाई एक्शन फिल्म ‘अटैक: पार्ट 1’ ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है। बता दें कि ‘अटैक’ पहली भारतीय सुपर सैनिक फिल्म है जिसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांस और ड्रामा देखने को मिलेगा।
जॉन ने फिल्म में इंडियन आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है
फिल्म में जॉन अब्राहम ने अर्जुन शेरगिल की भूमिका निभाई है, जो एक भारतीय सेना अधिकारी है, जो एक आतंकवादी हमले के बाद permanent paralysis का शिकार हो जाता है। वहीं बी टाउन गार्जियस अदाकारा जैकलीन फर्नांडीस ने इस फिल्म में अर्जुन शेरगिल की प्रेमिका का किरदार निभाया है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह साइंटिस्ट की भूमिका निभाती हुई नजर आई है। बता दें कि अटैक हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांस और ड्रामा वाली पहली भारतीय सुपर सोल्जर फिल्म है।
अटैक इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
फिल्म अटैक- पार्ट 1 27 मई को जी5 पर स्ट्रीम होगी जिसे 190 देशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। इसी साल 1 अप्रैल को रिलीज हुई अटैक का बॉक्स ऑफिसर पर सफर कुछ खास अच्छा नहीं था। फिल्म ने पहले वीकेंड में सिर्फ 11 करोड़ की कुल कमाई की थी। अटैक ने सिनेमाघरों में ‘आरआरआर’ को टक्कर दी थी लेकिन अटैक को दर्शकों का कम रिस्पॉन्स मिला था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : सरकारु वारी पाटा की सक्सेस पर महेश बाबू की पत्नी ने दी शानदार पार्टी, सामने आईं फोटोज