जॉनी डेप पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड से हुए कन्फ्लिक्ट और मानहानि केस की वजह से पहले से ज्यादा दुनियाभर में पॉपुलर हो चुके हैं। आपको बता दें कि जॉनी बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ उम्दा सिंगर भी हैं। उन्हें आर्ट में भी गहरी रूचि है। वह कमाल के आर्टिस्ट भी हैं। जॉनी ने यूके गैलरी सीरीज, कैसल फाइन आर्ट के सहयोग से, हाल में अपने द्वारा बनाई गई और हॉलीवुड के रॉक आइकन को समर्पित पेटिंग का अपना पहला पेंटिंग कलेक्शन बेचा। इस बिक्री से जॉनी ने कुछ ही घंटों में 3 मिलियन पाउंड्स यानी 28 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया।
जॉन का कलेक्शन इतने में बिका
आर्ट गैलरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जॉनी डेप द्वारा बनाए जा रहे पॉपुलर सिंगर बॉब डायलन की पेंटिंग को दिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने जॉनी द्वारा बनाई गई सभी पेंटिंग की झलक भी दिखाई है। इन पेंटिंग में हॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियों को दिखाया गया है और जॉनी ने इस कलेक्शन का नाम ‘फ्रेंड्स एंड हीरोज’ रखा है। जॉनी का ये कलेक्शन 3 मिलियन पाउंड में बिका है। इसे भारतीय रुपए में बदला जाए तो 28 करोड़ से ज्यादा की राशि बनती है।
जॉनी डेप की इन पेंटिंग में बॉब डायलन, दिवंगत एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर, अल पचिनो और कीथ रिचर्ड्स जैसे कलाकारों को दिखाया गया है। कैसल गैलरी ने जॉनी की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “यह नया कलेक्शन रोमांचक है, जिसका शीर्षक ‘फ्रेंड्स एंड हीरोज’ है, उन लोगों के लिए एक वसीयतनामा है जिन्हें वह अच्छी तरह से जानते हैं और अन्य जिन्होंने उन्हें एक व्यक्ति के रूप में इंस्पायर किया है।”
जॉनी डेप ने इंस्टाग्राम पर की थी अनाउंसमेंट
जॉनी डेप ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अनाउंसमेंट किया कि उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग की बिक्री होने जा रही है। तस्वीर में उन्हें अपने चार आर्ट फ्रेम के सामने बैठे देखा जा सकता है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “नाउ एट कैसल फाइन आर्ट। यानी अब कैसल फाइन आर्ट में आप इसे लोग देख और खरीद सकेंगे।
जॉनी डेप ने जैसे ही पेंटिंग बेचने का अनाउंसमेंट पोस्ट किया। लोग कैसल गैलरी की वेबसाइट पर इसे खरीदने के लिए पहुंचने लगे जिससे यह साइट क्रैश हो गई। आर्ट गैलरी ने ट्वीट किया और लिखा, “जॉनी डेप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया! वेबसाइट का जल्द ही बैक अप कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़े : टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने शेयर की बिकिनी फ़ोटो, फ़ोटो देख बेकाबू हुए फैंस
ये भी पढ़े : रणवीर सिंह फोटोशूट विवाद के बीच दीपिका ने शेयर की पति की ये तस्वीर, एक्ट्रेस ने कही ये बात
ये भी पढ़े : संजय दत्त बर्थडे : करोड़ों की संपति के मालिक संजय दत्त लग्जीरियस लाइफ के हैं शौकीन
ये भी पढ़े : दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ से जल्द करना चाहती थी शादी, ब्रेकअप की वजह आई सामने