Joint Bank Account
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Joint Bank Account : जॉइंट बैंक अकाउंट एक ऐसा बैंक खाता है जिसे दो या अधिक लोग या फर्म्स द्वारा खोला जाता है।.इस तरह के अकाउंट अक्सर करीबी संबंधी जैसे पति-पत्नी या फिर बिजनेस पार्टनर साथ मिल कर खोलते जॉइंट अकाउंट में अकसर ऐसा भी हो सकता है कि एक खाताधारक दूसरे का नाम डिलीट/हटवाना चाहता हो। अगर आप अपने किसी जॉइंट अकाउंट से अपने साथी का नाम हटवाना चाहते हैं तो जॉइंट अकाउंट से किसी एक साथी खाताधारक को हटाने के लिए एक फार्म बैंक शाखा से लिया जा सकता है या आप इसे बैंक की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरना होगा और बाकी खाताधारकों के साथ-साथ आपको उस खाताधारक के भी हस्ताक्षर फॉर्म करवाने होंगेस जिसका नाम आप जॉइंट अकाउंट से हटवाना चाहते हैं।
Also Read :
New IPO Update : PharmEasy लाएगी 6500 करोड़ रुपये का आईपीओ
इस फॉर्म में आपका अकाउंट किस टाइप का उसकी जानकारी अकाउंट नंबर, जिनके नाम से अकाउंट उनका नाम और जिनका नाम हटाना चाहते हैं। इन सब बातों की जानकारी फॉर्म में भरनी होती है। अगर अकाउंट होल्डर का नाम हटाना है और वो नाबालिंग है उसके अभिभावक की जानकारी देनी चाहिए।
डेबिट और एटीएम कार्ड (Joint Bank Account)
खाताधारकों को खाताधारक को जारी किया गया डेबिट / एटीएम कार्ड वापस करने होंगे , जिसका नाम हटाया जा रहा है, या या तो फिर Account Holder को यह घोषित करना होगा कि उसने डेबिट या एटीएम कार्ड नष्ट किया है।
नई चेक बुक (Joint Bank Account)
उसी एप्लीकेशन में आप नए नामों के साथ नई चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि ध्यान रहे कि आपको बिना इस्तेमाल हुए चेक बैंक ब्रांच को लौटा देने होंगे।
Also Read :
Cyber Fraud Alert : केंद्र सरकार मुफ्त में दे रही है लैपटॉप, जानिए कितना है सच
पहले या प्राथमिक खाता धारक का नाम हटाया नहीं जा सकता। अगर खाताधारक का नाम, जिसका नाम हटाया जा रहा है, पिन, ओटीपी नोटिफिकेशन के लिए पंजीकृत है, तो उसे बैंक के रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा।
नई चेक बुक (Joint Bank Account)
उसी एप्लीकेशन में आप नए नामों के साथ नई चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि ध्यान रहे कि आपको बिना इस्तेमाल हुए चेक बैंक ब्रांच को लौटा देने होंगे।
Also Read :
दिल्ली की सड़कों पर स्माग का कहर, प्रदूषण से नहीं मिल रही निजात
Connect With Us : Twitter Facebook