India News (इंडिया न्यूज), Jon Landau Dies: ऑस्कर विजेता फिल्म मेकर जॉन लैंडौ, जिन्होंने जेम्स कैमरून के सपनों को साकार करने के लिए फिल्म मेकर की टाइटैनिक और अवतार ब्लॉकबस्टर को बड़े पर्दे पर लाने के लिए कई तरह की चुनौतियों को पार किया, का निधन हो गया है। बात दें की वह 63 साल के थे। लैंडौ के बेटे जेमी लैंडौ ने हॉलीवुड रिपोर्टर से उनके निधन की पुष्टि की है। खबरों की मानें तो फिल्म मेकर का कैंसर से 16 महीने की लड़ाई के बाद शुक्रवार को लॉस एंजिल्स में उनका निधन हो गया हैं।
1997 में रिलीज हुई ‘टाइटैनिक’ को लैंडौ और कैमरून की बदौलत बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड और तीन ऑस्कर जीते। इस जोड़ी ने अब तक की रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चार फिल्मों में से तीन फिल्मों का साथ निर्माण किया है। वहीं जॉन लैंडौ के निधन से पुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को तगड़ा सदमा लगा है।
तारक मेहता शो में वापसी करेंगे Gurucharan Singh! एयरपोर्ट पर इस चीज के साथ हुए स्पॉट
बता दें कि जानें मानें फिल्म मेकर जेम्स कैमरून की साइंस फिक्शन फ्रैंचाइजी में साथ काम कर चुके जॉन लैंडौ की मौत की खबर से मनोरंजन जगत और उनके फैंस के बीच हलचल मच गई है। लैंडौ ने 1980 के दशक में बतौर प्रोडक्शन मैनेजर से अपने काम की शुरूआत की थी। और ‘टाइटैनिक’ आपदा पर बनी डायरेक्टर जेम्स कैमरून की हाई-बजट फिल्म के मेकर बनने तक कड़ी मेहनत की थी। इस फिल्म के साथ लैंडौ और कैमरून ने 14 ऑस्कर नामांकन और बेस्ट फिल्म अवॉर्ड भी अपने नाम किया है।
1997 में बनी फिल्म ‘टाइटैनिक’ से लैंडौ को फिल्म जगत में एक अलग जगह मिली है। बता दें कि लैंडौ और कैमरून के बदौलत ‘टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार और तीन ऑस्कर नामांकन जीते है। फिल्म ‘टाइटैनिक’ के अलावा, जो अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इसके साथ ही बता दें की इन चार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 2009 की फिल्म ‘अवतार’ पहले नंबर पर है, जबकि 2022 की सीक्वल ‘अवतार: द वे ऑफ़ वॉटर’ तीसरे नंबर पर है।
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…