इंडिया न्यूज, नई दिल्ली | Jos Buttler Statement : टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में भी जीत से आगाज किया है। भारतीय गेंदबाजों ने दुनिया के सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारतीय पेस अटैक के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए।
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने 3 ओवर्स मेडन भी करवाए। बुमराह का साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया। शमी ने तीन विकेट अपने नाम किए।
पहले वनडे में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए। इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। इंग्लैंड की टीम ने 25. ओवर्स में 110 रन बनाए। जवाब में भारतीय सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित और धवन ने 18.4 ओवर्स में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंद पर नाबाद 76 रन बनाए। धवन ने नाबाद 54 गेंद पर 31 रन बनाए।
जोस बटलर ने जताई निराशा
पहले वनडे में मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का बयान सामने आया है। इंग्लैंड पर विकटों के लिहाज से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया औरनिराशा जताई। बटलर ने कहा कि आज का मैच हमारे लिए काफी मुश्किल रहा। गेंद काफी स्विंग हो रही थी। अब हमें लॉडर्स पर होने वाले दूसरे मैच के लिए तैयारी करनी होगी। भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया। भारतीय गेंदबाजों ने परिस्थितियों का लाभ उठाया और शानदार गेंदबाजी की।
जसप्रीत बुमराह को समझना मुश्किल
जोस बटलर ने भारतीय तेज गेंदबाज और प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह की तारीफ की।बटलर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह एक शानदार गेंदबाज हैं। उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है। बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी की। शुरूआती झटकों से हम उभर नहीं पाए। मैनें अपने गेंदबाजों को रिस्क लेकर विकेट निकालने को कहा । भारतीय बल्लेबाजों ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
स्विंग का लाभ उठाया : जसप्रीत बुमराह
प्लेयर ऑफ द मैच मिलने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा, जब मैने पहली गेंद करवाई तो मुझे स्विंग मिली और फिर मैनें इसका पूरा लाभ उठाने की कोशिश की। जब गेंद स्विंग न हो तो गेंद की लेंथ को पीछे रखना चाहिए। मैच और पिच की स्थिति के अनुसार गेंदबाजी करने पर लाभ मिलता है। वहीं जब पिच से कोई मदद न मिले तो लाइन लेंथ पर ही सब टिका होता है।
ये भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में एकदिवसीय मुकाबले में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube