इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): महाराष्ट्र सरकार गठन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की प्रतिक्रिया आई है,उन्होंने कहा की देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाना चाहिए,हम चाहते है की वो सरकार में शामिल हो,यह घोषणा करके की वह सरकार में शामिल नहीं होंगे उन्होंने बड़ा दिल दिखाया है,यह हमारी पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता का चरित्र दर्शाता है और बताता है की हम किसी पद की लालसा में और पद के लिए नहीं है, हम विचार के लिए है और विचार को आगे रखने के साथ साथ महाराष्ट्र की जनता की भलाई हो,महाराष्ट्र की जनता का विकास हो,जन जन की आकांझाए पूरी हो इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारे देवेंद्र फडणवीस जी ने सरकार में शामिल न होने का फैसला किया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय टीम ने इस बात को तय किया है की देवेंद्र जी को सरकार में आना चाहिए और सरकार में पदभार संभालना चाहिए और इसलिए देवेंद्र जी से व्यक्तिगत रूप से भी आग्रह किया है और केंद्र ने इस बात को निर्देशित किया है की देवेंद्र जी उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाले और महाराष्ट्र की जनता और लोगो की जो आकांझाए है उसको पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाए.