पॉपुलर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल का हाल ही में एक मेजर एक्सिडेंट हो गया था. सिंगर की एक बिल्डिंग की सीढ़ी से गिरने के बाद कोहनी और पसलियां टूट गईं और सिर में मामूली चोट लग गई थी. एक्सिडेंट के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन किया गया है।
इस मेजर एक्सिडेंट के बाद जुबिन को डॉक्टरों ने सलाह की सिंगर को अभी आराम की जरुरत है. जिसके बाद सिंगर अपने होमटाउन उत्तराखंड पहुंचे ताकि कुछ टाइम आराम कर पाए. इस खबर को सुनने के बाद जुबिन के फैंस काफी परेशान नजर आए. फैंस उनका हाल जाने के लिए बेताब है. तो बता दें कि देर रात, सिंगर ने अपने हेल्थ अपडेट को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
जुबिन ने अस्पताल के बिस्तर से अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो के साथ सिंगर ने कैप्शन में लिखा, “आप सभी के ब्लेसिंग्स के लिए थैंक्यू, भगवान की निगाह मुझ पर थी और उन्होंने मुझे उस घातक एक्सीडेंट में बचा लिया. मुझे डिस्चार्ज कर दिया गया है और मैं ठीक हो रहा हूं. आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और वॉर्म प्रेयर्स…..के लिए थैंक्यू.
जिसके बाद” राता लम्बियां सिंगर्स के फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में उनकी जल्दी रिकवरी की कामना भी की. रैपर बादशाह से लेकर उनके तमाम चाहने वालो तक ने अपना प्यार कॉमेंट सेक्शन में जुबिन के लिए दिया.
बता दें कि जुबिन ने ‘लुट गए’,‘हमनवा मेरे’,‘तुझे कितने चाहने लगे हम’,’ तुम ही आना’,’ बेवफा तेरा मासूम चेहरा’, ‘तो आएंगे हम’, ‘गजब का है दिन’ जैसे कई पॉपुलर हिट के साथ खुद की इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में टॉप सिंगर्स में से एक के रूप में पहचान बनाई है. और आज उसके कई चाहने वाले है।
India News (इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur News: राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जोधपुर एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में नर्सिंग की…
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के बरेली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे झोलाछाप…
Viral Video: जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने…
India News (इंडिया न्यूज),Lokayukta Raid News: इंदौर, धार, और मानपुर में लोकायुक्त टीम ने आदिम…
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को…