इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
कोरोना केस कम होने के चलते बी टाउन की तमाम बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें कि मल्टीस्टारर मूवी ‘जुग जुग जियो’ रिलीज के लिए तैयार है। ये एक फैमिली ड्रामा मूवी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि इस फिल्म में कियारा आडवाणी, वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के अलावा मनीष पॉल और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली भी रोल अदा करने वाले हैं।

‘जुग जुग जियो’ करीब ढाई हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है

यही नहीं फिल्म को पूरे 100 करोड़ रुपये की लागत और प्रचार बजट से बनाया गया है। यही कारण है कि फिल्म से ओपनिंग डे पर 10 करोड़ के कलेक्शन की उम्मींद लगाई गई है। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ देश में करीब ढाई हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है।

एडवांस बुकिंग की रकम में दिल्ली एनसीआर नंबर एक पर

अब बात करते हैं कि फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब सवा करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग बॉक्स आॅफिस पर कर ली है। एडवांस बुकिंग की रकम में दिल्ली एनसीआर नंबर एक पर है, इसके बाद मुंबई, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद का नंबर है। चंडीगढ़ की एडवांस बुकिंग सूरत और जयपुर से भी कम रही है।

इस दिन रिलीज हो रही है ‘जुग जुग जियो’

आखिर में बता दें कि फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का निर्देशन राज मेहता ने किया है। फिल्म में कियारा और वरुण को पति-पत्नी बने हैं, जो शादी के कुछ टाइम बाद ही एक दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं। लेकिन वो अपने मम्मी-पापा अनिल और नीतू के किरदार से ये कह नहीं पा रहे हैं। ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों पर दस्तक दे रही है, जिसके लिए जोरो-शोरों से प्रमोशन किया जा रहा है।