इंडिया न्यूज़, Hollywood News:
पॉपुलर पॉप स्टार जस्टिन बीबर की फैन फॉलाविंग काफी बड़ी है। बता दें कि इस बार सिंगर फिर इंडिया में अपना कॉन्सर्ट करने वाले हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों यह खबर सामने आई थी कि जस्टिन बीबर बीमार हैं और इस वजह से उनके प्रोग्राम को पोस्टपोन करना पड़ रहा है। इसी बीच बीबर ने एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपनी बीमारी के बारे में बताया है।

इस बीमारी से पीड़ित है जस्टिन बीबर

justin-bieber

जस्टिन बीबर ने बताया कि वह रामसे हंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उनका चेहरा पैरालाइज हो गया है। वीडियो में अपनी हालत के बारे में बात करते हुए गायक ने कहा, ‘जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं अपनी आंख नहीं झपका पा रहा हूं। मैं अपने चेहरे के इस तरफ हंस भी नहीं पा रहा हूं।

मेरे शो रद्द होने की वजह से काफी लोग निराश हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं इस वक्त शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे।’ जस्टिन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा। हालांकि, वह आराम और चिकित्सा के माध्यम से पूरी तरह से ठीक होने के बारे में सकारात्मक दिखाई दिए।

इस साल 18 अक्टूबर को दिल्ली में परफॉर्म करेंगे जस्टिन

जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिन बीबर इस साल 18 अक्टूबर को दिल्ली में परफॉर्म करेंगे। दिल्ली में यह कॉन्सर्ट जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा।अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडिया में होने वाले कॉन्सर्ट की डेट भी आगे बढ़ सकती है। हालांकि अब तक इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया अपना 22 साल पुराना फोटोशूट, बिकिनी फोटो में कमाल की लग रही हैं देसी गर्ल

ये भी पढ़े : रणवीर सिंह अब बेयर ग्रिल्स के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में आएंगे नजर, टीजर हुआ रिलीज

ये भी पढ़े : जयेशभाई जोरदार अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, फिल्म देखने के लिए देनी होंगी इतनी पेमेंट!

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub