इंडिया न्यूज़(इंदौर): महाराष्ट्र में हो रहे राजनीतिक घटनाओ को बीजेपी के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कर्मो का फल बताया, मध्य प्रदेश के इंदौर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की “इससे सबको सबक लेना चाहिए कि अहंकार अच्छा नहीं होता है। जिस तरह से उद्धव ठाकरे बयान देते थे, उनके प्रवक्ता प्रधानमंत्री के बारे में जिस प्रकार की बयानबाजी करते थे, ये उसी का फल है”
आगे उन्होंने कहा की “लोकतंत्र में सबका सम्मान करना चाहिए। जो शिवसेना के हीरो जाने जाते थे वो तो जीरो हो गए.
आपको बता दे की महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर जहाँ विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है वही बीजेपी भी अपने हिस्से का जवाब दे रही है,सोशल मीडिया पर लोग इसे उद्धव ठाकरे के कर्मो का फल बता रहे है,इसमें कंगना रनौत का घर तोडना, पालघर में साधुओ की हत्या,अभिनेत्री केतकी चितली की गिरफ्तारी एवं तमाम घटनाओ का उदहारण देते हुए शिवसेना पर हिंदुत्व से समझौता करने का आरोप लगाया जा रहा है.