काजोल दिखाएंगी ओटीटी पर पहली बार अपना बोल्ड लुक, इस सीरीज के पार्ट 2 में आ सकती हैं नजर
इंडिया न्यूज़, OTT News (Mumbai):
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज का के्रज दर्शकों के बीच बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब फिल्मों से ज्यादा बेब सीरीज का जलवा है। वहीं इस बात का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि तमाम बॉलीवुड स्टार्स बेव सीरीज में नजर आ चुके है। कई सारे स्टार्स ने ओटीटी डेब्यू किया है, तो कुछ अभी भी बाकी है। ओटीटी की कुछ सीरीज ऐसी है जो आते ही छा जाती है।
वैसे नेटफिलिक्स की वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज ने सबको हिला कर रख दिया है। इस सीरीज का पहला पार्ट साल 2018 में आया था। इस सीरीज के पहले सीजन में कई बड़े स्टार्स नजर आए थे। अब इस सीरीज के दूरसे पार्ट को लाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस से बात भी की जा रही है।
लस्ट स्टोरीज का पहला सीजन 2018 में आया था
बता दें कि नेटफिलिक्स की वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज ने साल 2018 में आते ही सबको हिला कर रख दिया था। जब ये वेब सीरीजी रिलीज हुई थी, तब हर तरफ इसको लेकर चर्चा हो रही थी। सीरीज में कई सारी कहानियां दिखाई गई थी। अब इस मेकर्स इस सीरीज के दूसरे पार्ट को लाने के तैयारी कर रहे है, जिसको लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल से बात चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बधाई हो फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा ने काजोल से बात की है। बताया जा रहा है वो लस्ट स्टोरीज के दूसरे पार्ट में काजोल भी नजर आ सकती है। इस सीरीज में वो बोल्ड रोल में नजर आ सकती। इस सीरीज का पहला सीजन काफी चर्चा में रहा था।
पहले सीजन में थी ये स्टारकास्ट
बात करें साल 2018 में आई नेटफिलिक्स की वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज के पहले सीजन में राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, नील भूपलम, मनीषा कोइराला, संजय कपूर, जयदीप अहलावत, नेहा धूपिया, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और आकाश थोसार जैसे स्टार्स शामिल थे। इस सीरीज से इन स्टार्स को एक नई पहचान मिली थी। अब देखना होगा लस्ट स्टोरीज का दूसरा सीजन कितना कमाल कर सफल रहता है।