Kalakand Recipe: नवरात्रि के नौ दिन अब जल्द ही पूरे होने वाले हैं। नवरात्रि के अगले दिन दसवीं को दशहरा मनाया जाएगा। तो इस मौके पर हर कोई मीठा को खाएगा ही। तो इस दशहरा पर आप घर पर बनी हुई अपने हाथों की मिठाई खाएं। इसके लिए आज हम आपके लिए लाएं है एक ऐसी मिठाई जो मिनटों में बन जाती है। इस मिठाई का नाम कलाकंद है। कलाकंद मिठाई लोगों को काफी पंसद आती है। फिर आइए जानते हैं इसे झटपट बनाने की विधि, जिसमें केवल कुछ ही चीजों की आपको जरूर पड़ेगी।
250 सौ ग्राम पनीर
200 ग्राम खोवा
आधा कप दूध
एक कप चीनी
आधा कप कंडेस्ड मिल्क
इलायची पाउडर
ड्राई फ्रूट्स
देसी घी एक चम्मच
कलाकंद बनाने के लिए पनीर को किसी बर्तन में अच्छी तरह से कद्दूकस करके अच्छे से मैश कर लें। ध्यान रखें कि इसमें कोई भी गांठ नहीं पड़नी चाहिए। इसके बाद इसमें खोवा भी मैश करके मिला दें। अब अच्छी तरह से दोनों को हाथों से मिला लें। दूसरी तरफ गैस पर कड़ाही चढ़ा लें। गर्म होने पर इसमें एक चम्मच देसी घी डालें और पनीर के साथ खोवे के मिश्रण को कड़ाही में डालकर चलाएं। इसे बिल्कुल धीमी आंच पर भूनें और लगातार चलाते रहें। जब ये मिश्रण अच्छे से भुनकर मुलायम हो जाए तो इसमे कंडेस्ड मिल्क और आधा कप दूध डाल दें। इसे चलाते हुए अच्छी तरह सुखा लें जब कंडेस्ड मिल्क और दूध गाढ़ा होने लगे तो इसमे चीनी मिलाएं। अब इसे तेजी से चलाएं और सारी चीजों को मिला लें। जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो इसमे इलायची पाउडर डालें और गैस को बंद कर दें। इसके बाद किसी बड़ी ट्रे या थाली में घी लगाएं। मिश्रण को इसमे डाल दें और ठंडा होने के लिए छोड़ें। अब इसपर ड्राई फ्रूट्स छिड़क दें। जब यह थोड़ा ठंडा हो जाए तो किसी भी आकार में काट लें। बस तैयार है आपकी स्वादिष्ट मिठाई।
Also Read: Garba: जानें नवरात्रि में गरबा का महत्व, क्या होता है तीन ताली का मतलब
Also Read: व्रत में इस्तेमाल होने वाला साबूदाना जानिए कैसे बनता है ?
India News (इंडिया न्यूज), Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले के नदियौना गांव से एक…
Food will Damage Kidney: आजकल की जीवनशैली को देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता…
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रे सूट और…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है…
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दियों ने पूरी तरह से दस्तक दे…