इंडिया न्यूज़, Tollywood News:
साउथ स्टार कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म ‘विक्रम’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि 3 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचा दिया है और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। अब हाल ही में ‘विक्रम’ को प्रमोट करने के सिलसिले में कमल हासन दुबई गए थे। इस दौरान उन्हें यूएई का गोल्डन वीजा प्राप्त हुआ और वह तमिल अभिनेताओं के वीजा प्राप्त करने वाले नवीनतम प्राप्तकर्ता बन गए हैं।
कमल हासन ने इस मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की
बता दें कि इस दौरान कमल हासन ने दुबई में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और यूएई के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान से मुलाकात की। वहीं वह ब्लू कलर की शेरवानी में नजर आए। इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
इस टॉलीवुड स्टार्स के पास भी है गोल्डन वीजा
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार यूएई प्रशासन की 2019 में गोल्डन वीजा देने के लिए कमल हासन पहली पसंद थे। लेकिन कोरोना महामारी और अन्य राजनीतिक और व्यावसायिक कारणों की वजह से अभिनेता इसे प्राप्त नहीं कर पाए थे। कमल हासन के अलावा आर पर्थिएपन, विजय सेतुपति, तृषा, मोहनलाल, मामूटी, टोविनो थॉमस, दुलकर सलमान, पृथ्वीराज, अमला पॉल और वेंकट प्रभु के पास यूएई का गोल्डन वीजा है। बता दें कि लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित ‘विक्रम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगी। वहीं, फिल्म बॉक्स आॅफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंची दिशा पटानी, वायरल हुई तस्वीरें
ये भी पढ़े : करण जौहर अपने शो ‘कॉफी विद करण 7’ से करेंगे हॉलीवुड डेब्यू, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
ये भी पढ़े : एक्ट्रेस श्रुति हासन इस बीमारी से जूझ रही हैं, बोली-महिलाएं जानती हैं कि इससे लड़ना मुश्किल है
ये भी पढ़े : डॉक्टर्स डे पर आयुष्मान खुराना स्टारर ‘डॉक्टर जी’ फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube