इंस्टाग्राम पर भड़कीं कंगना, बोलीं- मूर्खों! इस्ट इंडिया कंपनी वाली मानसिकता से बाहर आओ

इंडिया न्यूज, मुंबई:
कंगना रनौत काफी समय से अपनी फिल्म थलाइवी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है। कंगना रनौत ने इस फिल्म में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के अभिनेत्री से पॉलिटिशन बनने के पूरे सफर को दिखाया गया है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ है जो कि काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल कंगना रनौत इंस्टाग्राम पर काफी नाराज हैं और इसका कारण ये है कि वो ट्रेलर का लिंक अपने इंस्टाग्राम पर साझा नहीं कर पा रही हैं। इसी को लेकर वो काफी ज्यादा नाराज हैं और उन्होने एक पोस्ट करते हुए इंस्टा को फटकार लगाई है। उन्होने इंस्टाग्राम को कहा कि वो ईस्ट इंडिया कंपनी की मानसिकता रखता है। कंगना रनौत लिखती हैं… ‘प्यारे इंस्टाग्राम। अपने प्रोफाइल में मैं अपनी फिल्म का ट्रेलर जोड़ना चाहती हूं। मुझे बताया गया है कि मेरा प्रोफाइल वैरीफाइड है, मैं इस प्रोफाइल की हकदार हूं। हालांकि, मैंने अपना नाम कमाया है और कई सालों से प्रोफाइल बनाया है।’ इसके अलावा कंगना रनौत लिखती हैं कि.. ‘इंस्टाग्राम जो कि मेरा खुद है उसमें कुछ जोड़ने के लिए इजाजत लेनी पड़ेगी। भारत में आपकी जो टीम है उसका कहना है कि विदेश से इसकी इजाजत लेनी पड़ेगी। इस बात को एक सप्ताह हो गया है। इस बात से मुझे ऐसा लग रहा है कि कुछ बेवकूफ गोरों की गुलामी कर रहीं हूं। बेवकूफों, अपनी ईस्ट इंडिया कंपनी वाली मानसिकता छोड़ो।’ कंगना रनौत की यह पोस्ट तेजी से चर्चा में है और फैंस उनके सपोर्ट में लगातार बोल रहे हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी सोशल मीडिया के खिलाफ कंगना रनौत खड़ी हुई हैं। उन्होने इसके पहले भी ऐसा किया है। कुछ समय पहले ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए कारण उनका ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था। इसके पहले उनकी बहन रंगोली चंदेल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। कंगना रनौत इस समय थलाइवी के अलावा तेजस और धाकड़ को लेकर काफी चर्चा में चल रहीं हैं और ऐसा देखा जा रहा है कि इसके लिए वो काफी मेहनत भी कर रहीं हैं।

Prachi

Sub-Editor at India News, 9 years work experience in Aaj Samaj as a sub editor

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

18 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

43 minutes ago