Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कंगना रनौत के साथ एक बूमरैंग वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में दोनों अभिनेत्रियों ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं। कंगना और उर्वशी दोनों इस दौरान विक्ट्री पोज देती नजर आईं। उर्वशी ने कंगना के साथ इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि एक साथ ‘सीक्रेट लोकेशन’ के लिए जा रहे हैं।

उर्वशी रौतेला ने बूमरैंग वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “यहां हम मेरी बहन और अल्ट्रा गॉर्जियस @kanganaranaut sis के साथ एक गुप्त स्थान पर जा रहे हैं।” इसके साथ हवाई जहाज इमोजी भी शेयर किया। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “एक फ्रेम में दो फेवरेट व्यक्ति… वाह।”

https://www.instagram.com/p/ChkQLUFozlw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

प्रशंसक लूटा रहे खूब प्यार

तो वहीं एक अन्य ने सवाल करते हुए लिखा कि “क्या आप दोनों एक साथ फिल्म के लिए काम कर रहे हैं?”  जबकि एक ने दोनों एक्ट्रेस पर कमेंट करते हुए कहा कि बहनों की तरह “आप दोनों इसमें बहनों की तरह दिखती हैं।” यूजर्स उर्वशी रौतेला के इस पोस्ट पर खूब प्यार लूटा रहे हैं। यूजर कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं।

कंगना ने फिल्म फेयर पर लगाया था आरोप

कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर करते हुए फिल्मफेयर पत्रिका पर मुकदमा करने को कहा था। अपने पोस्ट में बॉलीवुड क्वीन ने लिखा कि “मैंने 2014 से ही फिल्मफेयर जैसी अनैतिक, भ्रष्ट और पूरी तरह से अनुचित प्रथाओं पर बैन लगा दिया है, लेकिन इस साल मुझे उनके पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए कई सारे फोन आ रहे हैं क्योंकि वह मुझे मेरी फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए एक पुरस्कार देना चाहते हैं।”

फिल्म फेयर पर मुकदमा करने का फैसला

कंगना ने आगे कहा कि “मैं यह जानकर काफी चौंक गई हूं कि अभी भी वो मुझे नामांकित कर रहे हैं। किसी भी तरह से इस तरह की पूरी तरह से भ्रष्ट प्रथाओं को प्रोत्साहित करना मेरी गरिमा, कार्य नैतिकता तथा मूल्य प्रणाली के नीचे है। इसलिए मैंने @filmfare पर मुकदमा करने का फैसला किया है… धन्यवाद।”

जानकारी दे दें कि कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर काम करने में बिजी हैं। यह फिल्म देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती हुई है। इस फिल्म में उन्हें दिवंगत राजनेता की अहम भूमिका में दर्शाया गया है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी नजर आएंगे।