इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहती है। बता दें कि अभिनेत्री की हालिया रिलीज फिल्म धाकड़ भी बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई। वहीं अब हाल ही में कंगना ने सरकार की अग्निपथ स्कीम को अपना सपोर्ट दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने शनिवार को सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए नई अग्निपथ योजना के समर्थन में आवाज उठाई और उन्होंने ‘इन पहलों के लिए सरकार की सराहना की’ है।
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कहानी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, ‘इजराइल जैसे कई देशों ने अपने सभी युवाओं के लिए सेना प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है, कुछ साल हर कोई सेना को अनुशासन, राष्ट्रवाद और इसका क्या अर्थ है जैसे जीवन मूल्यों को सीखने के लिए देता है। वहीं अब युवाओं के लिए अपने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए, #agneepathscheme का अर्थ केवल करियर बनाना, रोजगार प्राप्त करना या पैसा कमाना है…।’
आपको बता दें कि कंगना, काफी लंबे वक्त से मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की मुखर समर्थक रही हैं, वहीं कंगना ने इस योजना का समर्थन करके युवाओं के लिए बड़ी सीख दी है। कंगना ने नई शुरू की गई अग्निपथ योजना की तुलना पारंपरिक गुरुकुल प्रणालियों की चयन प्रक्रिया से की है। कंगना ने कहा, “पुराने दिनों में हर कोई गुरुकुल जाता था, इस स्कीम के तहत ज्यादातर युवा सेना में जा सकते हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस समय युवक ड्रग्स ले रहे हैं। पबजी और आॅनलाइन जैसे गेम्स में विजी युवकों को इस दलदल से निकालना जरूरी है। इन पहलों के लिए सरकार की सराहना की जानी चाहिए।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 14 जून को किए गए ऐलान के मुताबिक सशस्त्र बलों की तीन शाखाओं में अल्पकालिक आधार पर भर्ती के लिए नई अग्निपथ योजना शुरू की है। इस योजना के खिलाफ बिहार में उग्र विरोध देखा गया, भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहे कुछ युवाओं ने इस योजना के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया है। इस योजना के तहत सशस्त्र बलों में चार साल की अवधि के लिए जवानों की भर्ती करने का प्रस्ताव है। इसमें से एक चौथाई जवानों को स्थाई किया जाएगा।
ये भी पढ़े : कमल हासन स्टारर ‘विक्रम’ ने तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का यह रिकॉर्ड, जानिए फिल्म की अब तक की कमाई
ये भी पढ़े : आयुष्मान खुराना स्टारर ‘अनेक’ अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी, इस दिन होगी रिलीज
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Snowfall In Himachal Pradesh: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…