India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut on PM Modi Receives Russia Highest Order of St. Andrew the Apostle Honour: दो दशक से सिनेमा पर राज कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब मंडी की सांसद भी हैं। अभिनेत्री कभी अपने बेबाक बयानों तो कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं। बता दें कि एक कलाकार होने के साथ-साथ वो एक सांसद के कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन कर रही हैं। अब इसी बीच एक्ट्रेस कंगना ने पीएम मोदी के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
कंगना रनौत ने पीएम मोदी को दी बधाई
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पीएम मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर बधाई दी है। कंगना द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने कहा, “भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई! आदरणीय मोदी जी को सम्मानित करने से न केवल भारत-रूस संबंध मजबूत होंगे बल्कि वैश्विक सद्भाव भी मजबूत होगा।”
पीएम मोदी ने भी जताई खुशी
पीएम मोदी ने भी सम्मान मिलने पर खुशी जताई और कहा, “मुझे रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने के लिए मैं आपका तहे दिल से आभारी हूं। मैं राष्ट्रपति पुतिन और रूस के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। भारत-रूस मैत्री की नींव गहरी है और हमारी साझेदारी का भविष्य उज्ज्वल है। हमारे देशों के बीच व्यापक सहयोग ने हमारे नागरिकों के लिए असाधारण परिणाम दिए हैं।”
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पहली बार सांसद बनीं एक्ट्रेस अभी बॉलीवुड से पूरी तरह अलग नहीं हुई हैं। वो अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। बता दें कि कंगना को आखिरी बार फिल्म तेजस में देखा गया था। जल्द ही वो फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में कंगना के अलावा महिमा चौधरी और अनुपम खेर भी हैं। यह फिल्म इसी साल 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।