India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Reacts After Bombay High Court Judgement on Emergency Movie: बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) की रिलीज को झटका दिया है। कोर्ट ने 4 सितंबर, बुधवार को सेंसर बोर्ड को कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया। इस फैसले के तुरंत बाद कंगना रनौत ने एक लंबा पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और इस समय वो सभी के पसंदीदा निशाने पर हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें यह नुकसान इसलिए उठाना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने सोए हुए देश को जगाने की कोशिश की है।
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट टली
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से विवाद के चलते इसे टाल दिया गया है। सेंसर बोर्ड अब फिल्म के सर्टिफिकेट पर दोबारा विचार कर रहा है। यह मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चल रहा है, लेकिन इस बीच मेकर्स की एक याचिका पर बुधवार, 4 सितम्बर 2024 को बॉम्बे हाई कोर्ट में भी सुनवाई हुई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पर कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया है। जी हां, कोर्ट ने यह जरूर कहा कि सेंसर बोर्ड को जो भी फैसला लेना है, वो 18 सितंबर तक ले लें।
कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी के टलने के बाद किया पोस्ट
कंगना रनौत ने अपने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “आज मैं सभी की पसंदीदा निशाना बन गई हूं। इस सोए हुए देश को जगाने के लिए यह कीमत चुकानी पड़ती है। वो नहीं जानते कि मैं किस बारे में बात कर रहीं हूं। वो नहीं जानते कि मैं इतनी परेशान क्यों हूं, क्योंकि वो शांति चाहते हैं, वो किसी का पक्ष नहीं लेना चाहते। वो शांत और तनावमुक्त हैं!”
कंगना रनौत ने आगे लिखा, “काश सीमा पर तैनात उस बेचारे सिपाही को भी चुप रहने का यही फ़ायदा मिलता, काश उसे किसी का पक्ष न लेना पड़ता और वो पाकिस्तानियों और चीनियों को अपना दुश्मन न समझता। काश उस लड़की का बलात्कार होता, जिसकी सिर्फ़ इतनी ग़लती थी कि वो सड़क पर अकेली थी। काश चोरों और अपराधियों को भी वैसा ही प्यार मिलता जैसा आज लोगों को मिल रहा है। लेकिन ज़िंदगी की सच्चाई कुछ और ही है।” बता दें कि एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने कोर्ट के फ़ैसले के बाद ये पोस्ट किया है, जिसे देखकर लगता है कि उन्होंने कोर्ट और सेंसर बोर्ड पर निशाना साधा है।