India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut First Speech in Parliament: “माननीय अध्यक्ष महोदय, मैं अपनी और मंडी की जनता की ओर से आपको हार्दिक बधाई देती हूं।” बॉलीवुड एक्ट्रेस के बाद नई-नई भाजपा सांसद बनी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने भाषण की शुरुआत कुछ इस तरह की। पहली बार कंगना को संसद भवन में बोलने का मौका मिला। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र (मंडी लोकसभा सीट) के मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की। कंगना ने इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
आपको बता दें कि गुरुवार, 25 जुलाई 2024 को कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना रनौत पहली बार संसद भवन में भाषण देती नजर आ रहीं हैं। वीडियो में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कंगना को सांसद के तौर पर बोलने के लिए आमंत्रित करते हैं।
इसके बाद कंगना उन्हें बधाई देते हुए कहती हैं, “मैं आपकी आभारी हूँ कि आपने मुझे पहली बार हमारे मंडी संसदीय क्षेत्र के बारे में बोलने का मौका दिया। मंडी में कई कला शैलियाँ हैं, जो विलुप्त होती जा रहीं हैं। हिमाचल प्रदेश में घर बनाने की एक कला शैली है, जिसे कठपुनी कहते हैं। भेड़ और याक के ऊन से कई तरह के कपड़े बनाए जाते हैं, जो विदेशों में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। ऐसी सभी चीज़ें धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रहीं हैं। उन्हें बचाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, इस पर ध्यान दिया जा रहा है, धन्यवाद।”
साथ ही कंगना रनौत ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आज मुझे संसद भवन में मंडी के बारे में बात करने का पहला मौका मिला है।”
कंगना रनौत की आने वाली फिल्मों की बात करें तो सांसद बनने के बाद कंगना की पहली फिल्म ‘इमरजेंसी’ होगी, जो 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उन्होंने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…
Unique Watch Never Rings 12: हम सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते…