Kangana Ranaut in Vivek Agnihotri’s film

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों द कश्मीर फाइल्स की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं लेकिन साथ ही साथ वो अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान देना नही भूले हैं। डायरेक्टर के दिमाग में कुछ और आइडियाज हैं और इन पर वो फिल्म बनाना चाहते हैं। इनमें से एक के लिए उन्होंने कंगना रनौत से भी बात की है। वो अपनी अगली फिल्म में कंगना को कास्ट करना चाहते हैं। हालांकि दोनों की बातचीत अभी शुरुआत स्टेज मे है, सिर्फ एक दो मीटिंग हुई है। अगर सब ठीक जाता है तो अगले दो महीनों में फिल्म का ऐलान किया जा सकता है।

Kangana Ranaut in Vivek Agnihotri’s film

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ”विवेक राजन अग्निहोत्री कई आइडियाज पर काम कर रहे हैं और उन्होंने उनमें से एक पर कंगना रनौत के साथ चर्चा की है।
Also Read: Bhojpuri Holi Songs 2022: भोजपुरी के इन गानों को सुने बिना नहीं आएगा होली खेलने का मजा, झूम उठेंगे आप 
 

Kangana Ranaut in Vivek Agnihotri’s filmएक्ट्रेस ने भी विवेक के साथ काम करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है।” सोर्स ने आगे कहा, ”दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है और एक जैसी आइडियोलॉजी भी है। बातचीत शुरुआत स्टेज मे है और एक बार चीजें निकलकर आ जाएं तो एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा। अभी तक दोनों के बीच एक दो मीटिंग्स ही हुई है।”

Also Read:Kareena Kapoor & Kajol Devgan Snapped At Mehboob Studio Bandra Exclusive

द कश्मीर फाइल्स की तारीफ कर चुकी हैं कंगना

Kangana Ranaut Coats

द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद कंगना ने अपने रियेक्शन में कहा था, ”फिल्म की टीम को बहुत-बहुत बधाई। पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने जितने भी पाप किए हैं इन्होंने मिलकर सब धो दिए। बॉलीवुड के पाप धो डाले। इतनी अच्छी फिल्म बनाई है और ये फिल्म इतनी काबिले तारीफ है जो इंडस्ट्री वाले अपने बिलों में चूहों की तरह छुपे हुए हैं उन्हें निकलकर बाहर आना चाहिए और इस फिल्म को प्रमोट करना चाहिए। वो बकवास फिल्मों को प्रमोट करते हैं।” कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म धाकड़ और तेजस नाम की फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube