Kangana Ranaut की ‘Lock Upp’ पर लगा कॉन्सेप्ट चोरी करने का आरोप!

बिजनेसमैन ने बताया 2018 में किया था शो रजिस्टर. एकता कपूर के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ को भले ही कोर्ट ने टेलीकास्ट की अनुमति दे दी है लेकिन हैदराबाद के बिजनेसमैन सनोबर बेग का मानना है कि उन्होंने ये शो 2018 में रजिस्टर करवाया है. पेशे से कंस्ट्रक्शन का कारोबार करने वाले सनोबर बेग की इवेंट कंपनी भी है.

Kangana Ranaut Show Lock Upp

Lock Upp Poster

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ये कांसेप्ट सोचा तब उन्होंने अपनी टीम के साथ इस पूरी स्क्रिप्ट को तैयार किया. 2018 में ये शो रजिस्टर करने का बाद सनोबर ने कहा कि उन्होंने एंडेमॉल के सीईओ अभिजीत रेगे से मीटिंग करके उन्हें अपना ये आईडिया सुनाया. उन्हें वो आईडिया पसंद आया लेकिन उस पर बात आगे नहीं बनी और अब एंडेमॉल, ऑल्ट बालाजी के साथ ये शो शुरू कर रहा है.

हालाकिं अभी तक ना तो एकता कपूर की तरफ से और ना ही कंगना की तरफ से इस पर कोई बयान आया है, बरहाल आप का इस विवाद पर क्या मत है फीडबैक जरूर दें।

Related Article: Lockupp – कंगना के शो ‘लॉकअप’ में होस्ट पर भड़की बबिता फोगाट, कहा- जरा दूर रहिए मुझसे वरना

Connect with Us:  Facebook | Instagram