Kangana Ranaut on Tunisha Sharma Death: हाल ही में हुई टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) के निधन पर हर कोई हैरान है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तुनिषा शर्मा की मौत पर अपने विचार शेयर किए हैं।
बता दें कि 24 दिसंबर को तुनिशा अपने टीवी शो ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर मृत पाई गई थीं। फिल्हाल मुंबई पुलिस एक्ट्रेस की मौत की जांच कर रही है। वहीं, कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अनुरोध किया कि वो ‘पोलीगैमी यानी बहुविवाह और एसिड हमलों’ के खिलाफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए कानून बनाएं।
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होने लिखा- “एक महिला प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक कि क्लोज रिलेटिव की कमी को भी सहन कर सकती है। लेकिन वो इस बात का सामना कभी नहीं कर सकती कि उसकी लव स्टोरी में प्यार नहीं था। दूसरे इंसान के लिए उसका प्यार सिर्फ शोषण का आसान तरीका था।” इसके अलावा कंगना ने तुनिशा की मौत को ‘हत्या’ कहा है। उन्होंने आगे लिखा- “ऐसी स्थिति में जीने-मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन उसने ये अकेले नहीं किया है। ये मर्डर है।”
कंगना रनौत ने अपने नोट में आगे लिखा है- “मैं माननीय प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करती हूं कि जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठे थे जैसे राम जी ने सीता मां के लिए स्टैंड लिया था। ऐसे ही हम आपसे बहुविवाह के खिलाफ सख्त कानून बनाने का अनुरोध करती हूं।”
साथ ही बता दें कि तुनिशा की मौत के मामले में उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान को संदिग्ध माना जा रहा है। तुनिशा के निधन के बाद से शीजान पुलिस की हिरासत में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुनिशा के निधन से कुछ हफ्त पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था। तुनिशा और शीजान एक साथ सब टीवी के शो ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में काम किया करते थे। जहां तुनिशा शो में ‘शहजादी मरियम’ का किरदार में नजर आती थीं तो वहीं शीजान ‘अली बाबा’ की भूमिका निभाते थे।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…