India News (इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut’s ‘Emergency’ Stucks With Censor Board: कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर जमकर प्रचार कर रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वो लगातार अलग-अलग चैनलों को इंटरव्यू दे रही है और तरह-तरह के विवादास्पद बयान दे रहीं हैं। ताकि वो सुर्खियों में बनीं रहे। और इससे इसकी फिल्म का प्रचार हो सके। लेकिन अब जो खबर आई है। वो कंगना के लिए सुखद खबर नहीं है। दरअसल सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म इमरजेंसी को अब तक सर्टिफिकेट नहीं दिया है। ये सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही कोई फिल्म थियेटर पर रिलीज हो सकती है।
फिल्म की रिलीज को पंजाब में रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिक हुई थी दाखिल
दरअसल कंगना रनौत की फिल्म को लेकर पंजाब एंड हरियाणा कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। जिसमें फिल्म की रिलीज को पंजाब में रोकने की मांग की गई थी। जिसे हाईकोर्ट द्वारा फिलहाल डिस्पोज ऑफ कर दिया गया है। इसका मतलब ये है कि कोर्ट की तरफ से फिल्म की रिलीज पर अभी कोई रोक नहीं है। लेकिन CBFC ने अब तक इस फिल्म को क्लीयरेंस नहीं दिया है। इस मामले की सुनवाई के दौरान ही सेंसर बोर्ड ने जानकारी दी है कि फिल्म की रिलीज के लिए सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है।
इस अप्सरा की वजह से ब्रह्माजी को गवाना पड़ा था अपना ये अंग?
सरकार की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हाईकोर्ट में हुए पेश
सेंसर बोर्ड ने कोर्ट को बताया गया कि फिल्म के खिलाफ शिकायतें मिली है। इसलिए सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को देखा जा रहा है। अगर सिख धर्म की भावनाओं के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक पाया गया तो उस सीन को फिल्म से हटाया भी जा सकता है। भारत सरकार की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन हाईकोर्ट में पेश हुए और ये तमाम जानकारियां कोर्ट को दी है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने हाईकोर्ट को कहा है कि किसी भी फिल्म को रिलीज सर्टिफिकेट देने, और रिलीज से पहले किसी भी धर्म से जुड़ी भावनाओं का ध्यान में रखा जाता है। इमरजेंसी फिल्म की रिलीज से पहले भी सिख धर्म से जुड़ी भावनाओं और आपत्तियों का ध्यान में रखा जाएगा। फिल्म की रिलीज को पंजाब में रोके जाने को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। जिसे हाईकोर्ट द्वारा फिलहाल डिस्पोज ऑफ कर दिया गया है।
Haryana Mob Lynching पर एक्टिव हुईं ममता दीदी,TMC के नेताओं को मिला ये सख्त निर्देष