India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut-FIR: लोकसभा चुनाव में हिमाचल के मंडी से जीत हासिल करने वाली कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लेकर अकसर खबरों में बनी रहती है। मंडी से शानदार जीत के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के साथ एक हादसा हुआ जिसमें सीआईएसएफ की एक ऑनड्यूटी जवान नेएक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया था। हालांकि उस घटना के बाद जवान को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं इस बीच खबर है की थप्पड़ कांड के बाद अब एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग उठ रही है।
अनुष्का शर्मा से वरुण धवन तक, अजीबोगरीब बीमारी का शिकार बन चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारें
कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज?
दरअसल, हाल ही में हुई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की बैठक के बाद, जिसमें कंगना रनौत के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की गई थी। एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि कंगना के साथ हुए थप्पड़ कांड के बाद सीआईएसएफ जवान को ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन एक्ट्रेस के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके साथ ही उनका कहना है कि कंगना ने पंजाबियों के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया है, जिसके बाद पंजाब सरकार को कंगना के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए।
असली सोने से बनी शेरवानी में दिखें Anant Ambani, क्रिस्टल से सजे लहंगे में दिखीं Radhika
सस्पेंड रहेंगी ऑफिसर कुलविंदर कौर
बता दें की चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला का नाम कुलविंदर कौर था। और थप्पड़ कांड के बाद अब ऑफिसर का तबादला बेंगलुरु कर दिया गया है। हालांकि रिपोर्ट की मानें तो ऑफिसर अभी कुछ समय तक सस्पेंड रहेंगी और उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी है।
असली सोने से बनी शेरवानी में दिखें Anant Ambani, क्रिस्टल से सजे लहंगे में दिखीं Radhika