इंडिया न्यूज (नई दिल्ली) : दिल्ली के अंजलि हत्याकांड मामले में आज पुलिस ने प्रेस वार्ता की. पुलिस ने इस मामले को लेकर चल रहीं जांच के बारे में बताया. पुलिस ने कहा कि अंजलि हत्याकांड मामले में जांच हर एंगल से की जा रही है. वही पुलिस महत्वपूर्ण साक्ष्य तलाश रही जिसके बाद एक मजबूत चार्ज शीट दाखिल होगी. पुलिस ने मीडिया को बताया कि अंजलि की सहेली निधि ने कई महत्वपूर्ण बयान दिए हैं चुकि बयान निजी और व्यक्तिगत हैं जिस कारण इसे मीडिया के बीच नही रखा जा सकता है.

पुलिस ने पीसी में बताया कि जांच अपने आखिरी चरण में है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका है और रिपोर्ट भी सामने आ गई है. इसी के साथ क्राईम सीन को रिक्रिएट भी किया जा चुका है. सभी 5 लोगों से पूछाताछ की जा रही है जो कि इस मामले के आस पास हैं. पुलिस का कहना है कि सभी एक दूसरे से अलग बयान दे रहें हैं.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि 2 और लोग इस मामले में सम्मिलित थे. वही जिस गाड़ी से अंजलि से की मौत हुई थी उसे दीपक नहीं बल्कि अमित चला रहा था. जिसके साक्ष्य पुलिस को मिले हैं. लगातार आस पास के CCTV वीडियो की जांच की जा रही है.

शारीरिक क्षति के सबुत नहीं

पुलिस ने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई भी शारीरिक छेड़छाड़ नही की गई है. पीएम रिपोर्ट में सामने आया है कि अंजली की मौत गाड़ी के साथ घिसने से हई है. पुलिस ने यह भी बताया कि जांच हर एंगल से की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जो दो अन्य लोग इस हत्या कांड में शामिल उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मर्डर का चलेगा मुकदमा?

पुलिस से मीडिया कर्मियों ने पूछा की क्या जो लोग इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं उनपर मर्डर का मुकदमा चलेगा इसपर पुलिस ने कहा कि किस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा ये जांच के बाद कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस सारी कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही है फिर निषकर्ष निकलेगा की मुकदमा कैसे दर्ज किया जाए. पुलिस का कहना है कि अंजलि को उचित न्याय मिलेगा और इसके लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है.

दाखिल होगी कड़ी चार्जशीट

पुलिस ने बताया कि आरोपियों कड़ी सजा हो सके इसके लिए एक कड़ी चार्जशीट जांच के बाद कोर्ट में दाखिल की जाएगी. पुलिस का मानना है सबुतों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया है, इसकी जांच भी पुलिस कर रही है. अंजलि को उचित न्याय मिलेगा और इसके लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- UP में भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन, आज हरियाणा में होगी दाखिल