Kapil Mishra: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने कक्षा 12 की हिस्ट्री से मुगल एम्परर चैप्टर को हटा दिया है। एनसीईआरटी के फैसले की घोषणा के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस फैसले की सरहाना की है। उन्होंने कहा कि यह पहल  ‘सच्चाई’ दिखाएगी।

कपिल मिश्रा ने मुगलों को बताया चोर

मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘चोरों’ को मुगल शासकों के रूप में संदर्भित किया जा रहा है। रिवाइज्ड टेक्स्ट बुक पर एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि एनसीईआरटी से मुगलों के झूठे इतिहास को हटाना एक महान निर्णय है। कपिल मिश्रा ने कहा कि चोरों, जेबकतरों और दो कौड़ी के राहगीरों को मुगल सल्तनत और भारत का बादशाह कहा जाता था अकबर, बाबर, शाहजहां, औरंगजेब इतिहास की किताबों में नहीं, कूड़ेदान में हैं।

 

एनसीईआरटी ने 12वीं के साथ दसवीं और ग्यारहवीं से भी कुछ चैप्टर हटाए हैं एनसीईआरटी ने 11वीं की टेक्स्ट बुक ‘थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री’ से ‘सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स’ जैसे अध्याय हटा दिए गए हैं। साथ ही 10वीं की टेक्स्ट बुक ‘लोकतांत्रिक राजनीति-II’ से ‘लोकतंत्र और विविधता’, ‘लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन’, ‘लोकतंत्र की चुनौतियां’ पर अध्याय हटा दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- क्या बीते दिनों की बात हो जाएंगे गैस सिलेंडर, सरकार की ये योजना लाएगी बड़े बदलाव