इंडिया न्यूज़,TV News (Mumbai) :

देश के पॉपुलर कॉमेडियर कपिल शर्मा अपने द कपिल शर्मा के साथ दोबारा पर्दे पर वापिसी कर रहे हैं। ऐसे में शो को लेकर हर रोज नए अपडेट आ रहे हैं। वहीं अब कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सामने आया है। ये प्रोमो काफी खास है क्योंकि कपिल के मोहल्ले की रौनक उनकी पड़ोसन गजल की एंट्री होती है। कॉमेडी शो में गजल का रोल टीवी की पॉपुलर बहू सृष्टि रोड़े कर रही हैं। गजल को देख कपिल उनके दीवाने हो गए हैं। कपिल गजल के लिए नकली उस्ताद भी बन गए।

प्रोमो में टीवी की पॉपुलर बहू सृष्टि रोड़े आई नजर

(यहाँ देखिये वीडियो)

The Kapil Sharma

बता दें कि इस प्रोमो में कपिल के मोहल्ले की रौनक उनकी पड़ोसन गजल की एंट्री होती है। कॉमेडी शो में गजल का रोल टीवी की पॉपुलर बहू सृष्टि रोड़े कर रही हैं। प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे ग्लैमरस गजल को देख कप्पू शर्मा के होश उड़ गए हैं। वो गजल के इधर उधर ही चक्कर लगा रहे हैं। गजल की ब्यूटी पर कप्पू शर्मा फिदा हो गए हैं। गजल के दीवाने कप्पू उनके लिए उस्ताद भी बनने के लिए तैयार हैं।

वो खुद उस्ताद बन जाते हैं और गजल को गले लगाने की कोशिश में दिखे। लेकिन तभी कप्पू  शर्मा का भेद खुल जाता है। रियल उस्ताद की एंट्री होती है। उस्ताद घरछोड़ दास की एंट्री होती है। फिर उस्ताद और कपिल के बीच मजेदार जुगलबंदी होती है. जहां कपिल उस्ताद घरछोड़ दास को ट्रोल करते हैं. कप्पू शर्मा और उस्ताद में से गजल किसका गाना सुन इंप्रेस होती है, ये जानना दिलचस्प होगा। आपको बता दें कि इस बार नए सीजन में कपिल शर्मा शो में उनका नया परिवार दिखेगा। इस परिवार में पत्नी है तो सास ससुर साले साहब भी नजर आएंगे।