Mega Blockbuster: कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। कपिल शर्मा का सपना पूरा होने जा रहा है। जिसके लिए वह इतने सालों से इंतजार कर रहे थे। दरअसल, हाल ही में कपिल ने अपनी फिल्म ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ की घोषणा की थी। उनके साथ इसमें साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दिखाई देने वाली हैं। वहीं अब खबर सामने आई है कि इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। इस बीत की जानकारी खुद दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर से अपना पोस्टर शेयर कर दी है। जिससे अब कपिल का दीपिका के साथ काम करने का सपना पूरा हो जाएगा।
पिंक सूट में खूबसूरत लग रहीं दीपिका
दीपिका पादुकोण ने फिल्म से जो अपना पोस्टर शेयर किया है वह उसमें बेहद खूबसूरत सग रही है। पोस्ट में वह पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘सरप्राइज।’ इस पोस्टर को देखते ही कपिल और दीपिका दोनों के फैंस वाकई में सरप्राइज्ड हो गए हैं। कपिल शर्मा अपने शो में अक्सर दीपिका पादुकोण के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। कपिल का दीपिका के साथ रोमांस करने का सपना क्या फिल्म ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ में पूरा होगा? फिलहाल, फैंस तो यह पोस्टर देखकर ही बेहद खुश हैं।
देखें पोस्ट:-
4 सितंबर को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
फिल्म ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ का ट्रेलर का 4 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। तभी इस बात से भी पर्दा उठेगा कि फिल्म में कौन किस किरदार में नजर आएगा। कपिल शर्मा के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली भी नजर आएंगे।
सौरव गांगुली करेंगे अपना बॉलीवुड डेब्यू
जी हां, सौरव गांगुली इस फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इस फिल्म से अपना फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। क्रिकेट के पिच के बाद रोहित शर्मा इस फिल्म में दिखाई देने वाले हैं।