इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर आज यानि 25 मई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। इस साल करण जौहर पूरे 50 साल के हो चुके हैं। वैसे करण जौहर ‘यारों के यार’ भी हैं। बीती रात करण ने अपने घर बर्थडे की शानदार पार्टी की जिसमे कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की। इस लिस्ट में गौरी खान, फराह खान से लेकर मनीष मल्होत्रा और श्वेता बच्चन का शामिल शामिल है।

karan johar birthday

बता दें कि करण जौहर के घर की पार्किंग में गोल्डन बैलून्स देखने को मिले, जिसपर लिखा हुआ था ‘हैप्पी बर्थडे Karan’। वहीं गौरी खान अपने दोस्त करण के 50वें बर्थडे को बेहद खास मनाने के लिए इस पार्टी में शामिल हुई। इस दौरान गौरी ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई।

karan-birthday-photo

आपको बता दें कि करण जौहर और फराह खान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। फराह भी इस मिड नाइट सेलिब्रेशन में पहुंचीं। फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी करण जौहर को रात में ही विश करने के लिए इस पार्टी में शामिल हुए।

karan-johar-50th-birthday

करण के दोस्त अपूर्व मेहता अपनी लविंग वाइफ के साथ पार्टी का हिस्सा बनें। सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सचदेव भी करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंची।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

ये भी पढ़े : स्कैम: 2003 का टीजर आउट, वेब सीरीज में दिखाई जाएगी 20 हजार करोड़ के घोटाले की कहानी

ये भी पढ़े : ‘मिशन इंपॉसिबल 7’ का ट्रेलर आउट, एक्शन मोड में नजर आए टॉम क्रूज

ये भी पढ़े धनुष स्टारर फिल्म ‘द ग्रे मैन’ का ट्रेलर आज होगा रिलीज, नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube