Karan Johar Reacts on Shahrukh Khan ‘Pathaan’: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज़ होते ही छा गई है। बता दें कि इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर ही रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है। रिलीज के पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर ही ट्रेड एक्सपर्ट्स ने फिल्म की बंपर ओपनिंग का दावा कर दिया था, लेकिन अब जब ‘पठान’ की फाइनल रिपोर्ट सामने आई तो सभी हैरान रह गए हैं।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है और पहले ही दिन छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है। इसी बीच फेमस फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने भी ‘बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड’ पर तंज कस दिया है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘पठान’ के जरिए शाहरुख खान ने 4 सालों बाद पर्दे पर वापसी की है और आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। किंग खान की फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ कमा लिए हैं। दिलचस्प बात ये भी है कि फिल्म को पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ के बाद जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा था। लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की डिमांड की थी। हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई तो सबकुछ उल्टा ही पड़ गया।
ये सब देखकर फिल्म मेकर करण जौहर काफी खुश नज़र आ रहें हैं। उन्होंने इस पर पहली बार बायकॉट ट्रेंड पर जवाब दिया है। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरी में फिल्म ‘पठान’ को लेकर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होने लिखा, “एक दशक की सबसे हिट फिल्म, एक दिन में 100 करोड़ से भी ज्यादा GOAT (Greatest Of All Time) मेगा स्टार शाहरुख खान, दूरदर्शी और दिग्गज और आदित्य चोपड़ा, सिद्धार्थ आनंद, दीपिका, जॉवन, बेहतरीन।”
इसके साथ ही आखिर में करण ने लिखा, ‘नफरत पर प्यार की जीत! इस तारीख को मार्क कर लीजिए।’ इसके अलावा एक पोस्ट में भी करण जौहर ने फिल्म ‘पठान’ की जमकर तारीफें की हैं। उन्होंने फिल्म को ‘सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर’ घोषित कर दिया है।
अनीता आनंद को पहली बार 2019 में कैबिनेट में शामिल किया गया था। तब से…
India News (इंडिया न्यूज), Earthquake 2025: दिल्ली-NCR और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में चूक का…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Mandir: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल बाद कार्तिकेय…
India News (इंडिया न्यूज), Religion Change: मध्य प्रदेश के डबरा में एक युवती के शारीरिक…
Jaggery tea: ठंडी के मौसम में लोग शरीर को गर्माहट देने वाली चीजों का सेवन…