Karan Johar quits twitter: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए पूरे देश को चौंका दिया है। ट्विटर वर्ल्ड में हलचल मच गई है। बता दें, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में ट्वीट कर ऐलान किया है कि वो ट्विटर को छोड़ रहे हैं। करण जौहर के इस फैसले से फैंस भी दंग रह गए है।
आपको बता दें कि करण जौहर ने इस बात का ऐलान करते हुए अपने लिखे ट्वीट में कहा, “केवल अधिक पॉजिटिव एनर्जी के लिए जगह बनाने के मकसद से, इस दिशा में एक कदम उठाया है, अलविदा ट्विटर।” करण जौहर के इस ट्वीट ने फिल्म इंडस्ट्री में भी लोगों को सकते में डाल दिया है।
करण जौहर के इस ऐलान ने ट्विटर वर्ल्ड में खलबली मचा दी है। कई लोग जहां करण जौहर को इस फैसले पर जहां दोबारा सोचने की सलाह दे रहे हैं। तो वहीं, कुछ इंटरनेट यूजर्स उन्हें इस पर भी ट्रोल करने में लगे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, ‘आपको यहां कोई नहीं याद करने वाला।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आखिर हुआ क्या?’ तो किसी यूजर ने उनके कदम को सही बताते हुए लिखा, ‘अच्छा फैसला, वैसे मैं आपका फैन नहीं हूं। लेकिन मुझे लगता है कि ट्विटर टॉक्सिक बनता जा रहा है।’
दरअसल, करण जौहर ट्रोल्स के फेवरेट थे। फिल्ममेकर अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक वो हर वजह से ट्रोल होते रहते थे। फिल्ममेकर करण जौहर के वीडियोज़ और फोटोज़ भी उन्हें मुसीबत में डालते रहते थे। फिल्ममेकर करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहा करते थे।
उनके पार्टी वीडियोज़ ने तो सोशल मीडिया पर काफी बड़ा बखेड़ा खड़ा किया था। जिसके बाद बॉलीवुड सितारों के ड्रग्स कनेक्शन भी खुलने लगे। भारी ट्रोलिंग को झेलते हुए भी करण जौहर सोशल मीडिया पर मौजूद थे। मगर अब फिल्ममेकर ने ट्विटर छोड़ने का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया है।
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में आजकल आसमान बादलों से ढका हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज), MP Indore Crime News: इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार रात…
Kashmir Snowfall: कश्मीर के गांदरबल के गुंड इलाके में काफी बर्फबारी हो रही है। सड़कों…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Forecast: बिहार में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव…
Mahabharat Stories: महाभारत का युद्ध अन्याय पर न्याय की जीत माना जाता है। कुरुक्षेत्र की…
India News (इंडिया न्यूज),CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। प्रदेश…