Karan Tacker Spotted At Andheri Gym Post Workout
इंडिया न्यूज़, मुंबई
करन टैकर हिंदी टीवी सीरियल की दुनिया के सबसे अच्छे दिखने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। इन्होने अपने लुक्स और अपनी बॉडी से अपनी फीमेल फैंस का दिल जीत के रखा है। करन टैकर एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ एक मॉडल और एक बढ़िया होस्ट भी हैं। करन का सबसे लोकप्रिय किरदार ‘वीरेन सिंह वढेरा’ का माना जाता है।
करन टैकर को अपने इस किरदार को दर्शाने के लिए कई अवार्ड्स से भी नवाज़ा जा चुका है। सीरियल के अलावा करन को कुछ रियलिटी शोज और बॉक्स क्रिकेट लीग में भी भाग लेते हुए देखा गया है। 2014 से 2017 तक करन टैकर ने कलर्स टीवी के शो ‘मिर्ची टॉप 20’ में भी भाग लिया था और एक सीजन को होस्ट भी किया था।
करण टैकर को हाल ही में जिम लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स अंधेरी में देखा गया। अभिनेता ब्लैक एंड वाइट कॉम्बिनेशन के ऑउटफिट में नज़र आए। अभिनेता इस ऑउटफिट में बेहद हैंडसम नज़र आ रहे थे। कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मास्क पहना हुआ था। अत्याधिक जानकारी के लिए यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also : Kabhi Kabhie Ittefaq Sey Show की सबसे अच्छी बात यह कि इसमें कोई नेगेटिव किरदार नहीं है : मनन जोशी
Read More: Lata Mangeshkar Latest Health Update उम्र के कारण रिकवरी में देरी, डिस्चार्ज तारीख तय नहीं
Connect With Us : Twitter Facebook