Karan Tacker Spotted At Gym Lokhandwala Complex Andheri
इंडिया न्यूज़, मुंबई
करन टैकर हिंदी टीवी सीरियल की दुनिया के सबसे अच्छे दिखने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। इन्होने अपने लुक्स और अपनी बॉडी से अपनी फीमेल फैंस का दिल जीत के रखा है। करन टैकर एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ एक मॉडल और एक बढ़िया होस्ट भी हैं। करन का सबसे लोकप्रिय किरदार ‘वीरेन सिंह वढेरा’ का माना जाता है।
करन टैकर को अपने इस किरदार को दर्शाने के लिए कई अवार्ड्स से भी नवाज़ा जा चुका है। सीरियल के अलावा करन को कुछ रियलिटी शोज और बॉक्स क्रिकेट लीग में भी भाग लेते हुए देखा गया है। 2014 से 2017 तक करन टैकर ने कलर्स टीवी के शो ‘मिर्ची टॉप 20’ में भी भाग लिया था और एक सीजन को होस्ट भी किया था। करण टैकर को हाल ही में जिम लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स अंधेरी में देखा गया। अभिनेता ब्लैक एंड वाइट कॉम्बिनेशन के ऑउटफिट में नज़र आए। जिम में एंट्री करते वक़्त उन्होंने मीडिया को पोज़ भी दिए। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also : Karishma Tanna Spotted Post Workout In Bandra
Read Also: Akshay Kumar And Twinkle Khanna 21st Wedding Anniversary ट्विंकल खन्ना ने साँझा की एक तस्वीर
Read Also: Pandit Birju Maharaj Quotes on Kathak
Connect With Us : Twitter Facebook